
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में मौसम साफ होते ही सोमवार की सुबह शहर में घना कोहरा छाया रहा। कुछ दूर का ही स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। इसके बाद धूप खिली, अब तापमान में गिरावट होने की संभावना है। इससे ठंड में कुछ बढ़ोतरी होगी। हालांकि इस सप्ताह कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी। बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम सक्रिय होने से पिछले तीन दिनों तक बादलों का डेरा रहा। इससे जिले में कही-कहीं बूंदाबांदी भी हुई।
CG Weather Update: साथ ही रविवार को तो पूरे दिन बादलों का डेरा रहा। इससे ठंड का अहसास तो लोगों को हो ही नहीं रहा था। इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज गई। इसके बाद सोमवार से मौसम साफ होते ही सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा।
सुबह 7 बजे तक कुछ दूर तक ही स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। लोगों को कोहरा की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। बाइक व कार चालकों को खासी परेशानी हुई। साथ ही बड़े वाहन चालक तो सफर नहीं कर सके, ऐसे में एक जगह रुकना ही मुनासिब समझा।
मौसम विभाग रायपुर के एचपी चंद्रा ने बताया कि चिन्हित निन दाब का क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के उपर स्थित है। इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी-उत्तर तटीय तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के निकट पहुंचने की सभावना है। इससे नए साल में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
Published on:
24 Dec 2024 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
