scriptमहंगाई से मिली राहत.. टमाटर सहित इन सब्जियों का गिरा भाव, फटाफट चेक करें आज का रेट | The prices of these vegetables including tomatoes fell | Patrika News
जांजगीर चंपा

महंगाई से मिली राहत.. टमाटर सहित इन सब्जियों का गिरा भाव, फटाफट चेक करें आज का रेट

Vegetables Price Today : 200 रुपए किलो टमाटर होने से सामान्य वर्ग के लोगों के थाली से टमाटर गायब हो गया था।

जांजगीर चंपाAug 16, 2023 / 11:20 am

Kanakdurga jha

महंगाई से मिली राहत.. टमाटर सहित इन सब्जियों का गिरा भाव, फटाफट चेक करें आज का रेट

महंगाई से मिली राहत.. टमाटर सहित इन सब्जियों का गिरा भाव, फटाफट चेक करें आज का रेट

Vegetables Price Today : 200 रुपए किलो टमाटर होने से सामान्य वर्ग के लोगों के थाली से टमाटर गायब हो गया था। लेकिन अब उसके लिए सुकुन भरी खबर है कि टमाटर के दाम अब 80 रुपए से नीचे आ गया है। हालांकि अभी भी दाम ज्यादा है, लेकिन पहले से लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। फिलहाल अभी लोकल बाड़ी से टमाटर आना शुरू नहीं हुआ है। लोकल आने के बाद ही टमाटर के दाम पहले की रेट में आ जाएंगे। टमाटर के दाम अब नीचे गिरना शुरू हो गए हैं। जांजगीर मंडी में अब टमाटर के मूलय में सीधे 50 से 70 रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें

बिहार के गैंग का खुला राज, MBBS में एडमिशन के नाम पर करते थे लाखों की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सप्ताह भर पहले तक जो टमाटर 150 रुपए किलो व उसके ऊपर बिक रहा था, वहीं कुछ दिन पहले तक तो दाम 200 रुपए किलो तक पहुंच गए थे। अब 80 से 100 रुपए किलो तक आ गया है। टमाटर के आसमान छूते भाव के चलते ज्यादातर लोगों ने अपनी थाली से टमाटर की सब्जी से दूरी बना ली थी। लेकिन अब भाव मे गिरावट आने के बाद लोग अब टमाटर खरीददार नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी भी टमाटर के भाव अधिक ही हैं। लोग कम मात्रा में ही सही लेकिन टमाटर खरीदने की हिम्मत जुटा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

पिता ने की हैवानियत की सीमा पार.. सगी बेटी से किया दुष्कर्म, मिली आखिरी सांस तक जेल की सजा

लोकल आवक में लगेगा माह भर का समय

सब्जी व्यापारियाें की माने तो अभी लोकल आवक में माह भर का समय और लगेगा। इसके बाद पत्थलगांव सहित अन्य लोकल बाड़ी से आवक शुरू हो जाएगी। पिछले कुछ दिनों से टमाटर के भाव ज्यादा होने से खरीददार भी कम पहुंच रहे थे। लोग पहुंच भी रहे थे कि कम मात्रा में टमाटर ले रहे थे। अब दाम कम होने से फिर खरीददारी करने लोगाें की भीड़ पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

बिहार के गैंग का खुला राज, MBBS में एडमिशन के नाम पर करते थे लाखों की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जल्द ही दाम पुराने रेट में आएगा

थोक विक्रेता ने बताया कि इस बार बारिश में प्रदेश में टमाटर की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसलिए टमाटर के भाव बहुत ज्यादा हो गए। उन्होंने बताया कि बारिश के समय हमेशा टमाटर महंगा हो जाता है। जैसे ही नई फसल आ जाएगी टमाटर के दाम वापस से पुराने सस्ता रेट पर आ जाएंगे। फिलहाल कनार्टक से ज्यादा मात्रा में टमाटर आ रहे है। आने वाले दिनों में टमाटर के भाव में और कमी आएगी।

Hindi News/ Janjgir Champa / महंगाई से मिली राहत.. टमाटर सहित इन सब्जियों का गिरा भाव, फटाफट चेक करें आज का रेट

ट्रेंडिंग वीडियो