scriptस्वास्थ्य विभाग में बैक डोर से 29 कर्मचारियों की भर्ती, सीएमएचओ ने शुरू कराई जांच | Recruitment of 29 employees through back door in health department | Patrika News
जांजगीर चंपा

स्वास्थ्य विभाग में बैक डोर से 29 कर्मचारियों की भर्ती, सीएमएचओ ने शुरू कराई जांच

Janjgir Champa News: स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2007 व 2010 में चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की हुई भर्ती में फिर से सवाल उठने लगे हैं।

जांजगीर चंपाOct 21, 2023 / 01:05 pm

Khyati Parihar

Recruitment of 29 employees through back door in health department

स्वास्थ्य विभाग में बैक डोर से 29 कर्मचारियों की भर्ती

जांजगीर-चांपा। Chhattisgarh News: स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2007 व 2010 में चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की हुई भर्ती में फिर से सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग में 29 चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की भर्ती बैकडोर से हुई थी। इसकी शिकायत कलेक्टर से हुई है। जिसमें शिकायतकर्ताओं ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
शिकायत की जांच कर एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

भर्ती में मनमानी को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ ने जांच टीम गठित कर दी है। टीम ने जांच शुरू भी कर दी है। गौरतलब है कि वर्ष 2007 एवं 2010 में स्वास्थ्य विभाग में 29 पदों पर चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की भर्ती की थी। भर्ती में तत्कालीन अधिकारियों के द्वारा रेवड़ी की तर्ज पर अपने लोगों को उपकृत करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि 29 पदों में भर्ती करने के बाद कई लोगों को प्रमोशन का भी लाभ दे दिया गया है। वहीं कई लोगों ने शिकायत के डर से अन्यत्र भी स्थानांतरण करा लिया। ताकि उनकी नौकरी सुरक्षित रहे। इतना ही नहीं कई लोगों को सात-आठ साल नौकरी में रखने के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके चलते उन्हें मानसिक रूप से पीड़ा हुई और वे नौकरी से वंचित हो गए। इन सभी मामलों कोे लेकर लखन देवांगन सहित अन्य पीड़ितों ने सीएमएचओ से शिकायत करते हुए जांच की मांग की है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ ने जांच टीम गठित कर दी है। जांच टीम को स्पष्ट निर्देशित किया गया है वे एक माह के भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
यह भी पढ़ें

जीवनदायिनी न बन जाए काल, क्योंकि बिना फिटनेस ही दौड़ रहीं एंबुलेंस

नौकरी लगी पर सर्विस बुक नहीं बनी

बताया जा रहा है कि कई लोगों की स्वास्थ्य विभाग में नौकरी जरूर लगी लेकिन उनका अभी तक सर्विस बुक नहीं बन पाई है। इसके चलते उनका रिकार्ड अपडेट नहीं है। कई लोगों का रिकार्ड अपडेट कर लिया गया है और उन्होंने अपना स्थानांतरण भी यहां से अन्यत्र करा लिया है। ताकि उनकी शिकायत दोबारा न हो और जांच से वे बच सकें।
जांच टीम में ये अधिकारी शामिल

सीएमएचओ ने जांच टीम में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एके जगत, बम्हनीडीह बीएमओ डॉ. आजंबर सिंह सिसोदिया, पामगढ़ बीएमओ डॉ. सौरभ यादव सहित दो अन्य कर्मचारियों को टीम में शामिल किया गया है। जांच अधिकारियों ने पहले शिकायतकर्ताओं को बुलाकर उनका बयान दर्ज कराया है फिर जिन्होंने बैकडोर से भर्ती पाई है उन्हें बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

बस्तर जिले में 517 पानी टंकियों से घरों तक पहुंचाने की होगी कवायद

इन 29 कर्मचारियों की सर्विस पर सवाल

जिन 29 कर्मचारियों की भर्ती हुई है वे सभी चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी हैं। कोई वार्ड ब्वाय के पद पर चयनित हुआ है तो कोई प्यून के पद पर। जिनकी नौकरी पर संदेह है उसमें सुरेंद्र कुमार थवाईत मालखरौदा, मनोज कुमार यादव, विजय कुमार तिवारी, लखन बाई दिव्य, नरेंद्र कुमार राठौर, सुनीता राठौर सभी मालखरौदा, गणेशराम यादव बीडीएम अस्पताल चांपा, नोहर लाल रायपुरा जैजैपुर, देवेंद्र कुमार यादव सीएचसी जैजैपुर, शिवनारायण जांगड़े पीएचसी हसौद जैजैपुर, विनोद कुमार राठौर सीएमएचओ आफिस जांजगीर, सुंदर सिंह सीएचसी केरा नवागढ़, लाखन सिंह आजाद सीएचसी नवागढ़, राजकुमार नागरची सिडी शिवरीनारायण , सुखदेव प्रसाद तिवारी पीएचसी पहरिया बलौदा, मनोज कुमार राणा सीएमएचओ आफिस जांजगीर, ज्योति जांगड़े खरौद पामगढ़, अश्वनी कुमार थवाईत खरौद पामगढ़, लक्ष्मी बाई कश्यप मुलमुला पामगढ़, धीरेंद्र कुमार साहू खरौद पामगढ़, शिवदयाल साहू दल्हापोड़ी अकलतरा, प्रभा कुर्रे कापन अकलतरा, प्रमोद कुमार तिवारी टुंड्री डभरा, निर्मला खूंटे टुंड्री डभरा, सत्येंद्र उपाध्याय सीएचसी बलौदा, गंगा थवाईत पंतोरा बलौदा, सतीष चंद्र राठौर सीएचसी बम्हनीडीह, अमित कुमार चौबे सीडी बाराद्वार एवं मनीराम निराला कुरदा सक्ती का नाम शामिल है।

Hindi News/ Janjgir Champa / स्वास्थ्य विभाग में बैक डोर से 29 कर्मचारियों की भर्ती, सीएमएचओ ने शुरू कराई जांच

ट्रेंडिंग वीडियो