खाद्य विभाग द्वारा संचालित दाल-भात केंद्रों को केंद्र सरकार की कोटे से चावल का आवंटन रियायती दरों पर किया जाता था। इन सेंटरों में लोगों को 10 रुपए में एक थाली भोजन मिलता था, पर केंद्र सरकार आदेश के मुताबिक अब रियायती दरों पर चावल का आवंटन नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस महंगाई में पहले ही दाल-भात सेंटर चलाने वालों को 10 रुपए में भरपेट भोजन देना पड़ रहा था। फिर भी चावल रियायती दर में मिलने से किसी तरह संचालक लोगों को कम दर पर खाना उपलब्ध करा रहे थे, लेकिन अब रियायती दर पर चावल नहीं मिलने से सेंटर संचालकों के सामने दाल-भात केंद्र का संचालन नामुमकिन हो जाएगा। जाहिर है केंद्र बंद हो जाएंगे।
15 सालों से चल रही है योजना
छग के सभी जिले में दाल-भात केंद्र की शुरूआत वर्ष 2004 में की गई थी। जिले में पहले 7 केंद्र संचालित हो रहे थे, लेकिन वर्तमान में शिवरीनारायण, चंद्रपुर, जांजगीर और पामगढ़ में एक-एक केंद्र संचालित है। छग सरकार की ओर से इन सेंटरों को प्रोत्साहित करने के लिए निशुल्क गैस चूल्हे, प्रेशर कुकर के साथ 2 रुपए किलो में प्रति व्यक्ति के हिसाब से 3 सौ ग्राम चावल तथा निशुल्क अमृत नमक दिया जाता है। पहले इन सेंटरों में पांच रुपए में खाना मिलता था, लेकिन जनवरी 2019 के बाद से इसकी कीमत बढ़ाकर 10 रुपए कर दी गई थी।