जिले के किसान अब परंपरागत खेती को छोड़कर नकदी फसलों की खेती की ओर बढ़ रहे हैं। इसमें ऐसे उच्च डिग्री हासिल करने वाले युवा भी सामने आ रहे हैं क्योंकि खेती के क्षेत्र में सबसे ज्यादा स्कोप नजर आ रहा है। ऐसे ही जिले के पामगढ़ क्षेत्र के एक युवा किसान त्रिदेव दिनकर भी है। जिन्होंने डेढ़ एकड़ में केले की फसल लगाई है। अब केले की फसल तैयार हो गई है और अच्छी आय भी होने लगी है।
जांजगीर चंपा•May 26, 2023 / 09:02 pm•
Anand Namdeo
कोविड काल में छूटी जॉब तो खेती को अपनाया, डेढ़ एकड़ में केले की लहलहा रही फसल
Hindi News / Janjgir Champa / कोविड काल में छूटी जॉब तो खेती को अपनाया, डेढ़ एकड़ में केले की लहलहा रही फसल