घटना रविवार की सुबह खोखरी राहौद मार्ग के बीच में थाना शिवरीनारायण की है। पुलिस के अनुसार अनीश कुमार भारद्वाज पिता जोहान लाल 17 अपने साथी मनोहर यादव पिता ईश्वरी लाल यादव 17 एवं चूड़ामणि यादव पिता देवक यादव 17 निवासी कोसीर के रहने वाले हैं। तीनों रविवार की सुबह कोसिर से पड़रिया काम करने जा रहे थे। वे खोखरी राहौद मार्ग से गुजर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ईंट से भरे ट्रैक्टर के चालक ने बाइक में सवार तीनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों युवक को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो युवक को गंभीर चोट लगने की वजह से स्थानीय
हॉस्पिटल पर घायलों का इलाज जारी है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर की रफ्तार बहुत तेज थी और उसने बाइक को कुचल दिया, जिससे युवकों को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।