scriptCG News: ठेकेदारों की लापरवाही! चोरी की बिजली से चला रहे मोटर पंप, विद्युत विभाग बेखबर | CG News: Negligence of contractors! Motor pumps running | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG News: ठेकेदारों की लापरवाही! चोरी की बिजली से चला रहे मोटर पंप, विद्युत विभाग बेखबर

CG News: जांजगीर-चांपा जिले में जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घरों में पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाने के उद्देश्य से करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

जांजगीर चंपाJan 14, 2025 / 02:07 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घरों में पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाने के उद्देश्य से करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही और मनमानी से योजना विफल साबित हो रही है। नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमोदा में जुगल किशोर फर्म द्वारा पाइपलाइन बिछाने और पानी टंकी निर्माण में जमकर अनियमितताएं बरतने का आरोप है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें
 

CG News: मंत्री और भाजपा नेताओं ने आदिवासी कॉलोनी में चलाया स्वच्छता अभियान, देखें Photo..

CG News: बिजली की चोरी

ग्रामीणों का आरोप है कि टंकी का पानी अधिकांश घरों तक नहीं पहुंचता है। ठेकेदार की लापरवाही इस हद तक है कि मोटर पंप चलाने के लिए बिजली विभाग से अस्थायी मीटर लेने के बजाय चोरी की बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे बिजली विभाग के जिमेदार भी अंजान बने हुए हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार, जल जीवन मिशन के तहत कार्य पूरा करने के बाद छह माह तक पानी टंकी से प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है। ताकि खामियों को ठीक किया जा सके।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

गांव के सरपंच और सचिव ने जल जीवन मिशन के तहत हुए निर्माण को हैंडओवर लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि पाइपलाइन सही तरीके से नहीं बिछाई गई है और जिन जगहों पर पाइपलाइन बिछी है वहां भी पानी नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में पंचायत इसको लेकर फंस जाएगा।

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: ठेकेदारों की लापरवाही! चोरी की बिजली से चला रहे मोटर पंप, विद्युत विभाग बेखबर

ट्रेंडिंग वीडियो