CG News: बिजली की चोरी
ग्रामीणों का आरोप है कि टंकी का पानी अधिकांश घरों तक नहीं पहुंचता है। ठेकेदार की लापरवाही इस हद तक है कि मोटर पंप चलाने के लिए बिजली विभाग से अस्थायी मीटर लेने के बजाय चोरी की बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे बिजली विभाग के जिमेदार भी अंजान बने हुए हैं।
विभागीय जानकारी के अनुसार, जल जीवन मिशन के तहत कार्य पूरा करने के बाद छह माह तक पानी टंकी से प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है। ताकि खामियों को ठीक किया जा सके।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
गांव के सरपंच और सचिव ने जल जीवन मिशन के तहत हुए निर्माण को हैंडओवर लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि पाइपलाइन सही तरीके से नहीं बिछाई गई है और जिन जगहों पर
पाइपलाइन बिछी है वहां भी पानी नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में पंचायत इसको लेकर फंस जाएगा।