Video- नामांकन के दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू सिंह पुलिस अफसरों पर भड़की, कहा-बेवकूफ समझ रखा है क्या…
जांजगीर-चांपा. लोकसभा चुनाव के नामांकन के दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू सिंह पुलिस अफसरों पर तब भड़क उठीं जब उनकी कार को सुरक्षाकर्मियों ने पहली गेट में ही रोक लिया। उन्हें दफ्तर तक पैदल जाना पड़ गया। इसके बाद बसपा वालों की कार कलेक्टोरेट परिसर तक पहुंच गई। मंजू सिंह यह वाकया देखती रहीं फिर कलेक्टोरेट परिसर में मौजूद पुलिस अफसरों पर भड़क उठीं। उन्होंने कहा कि हमेंबेवकूफ समझ रखा है क्या।
हमारी कार को मेनगेट में ही रोक दिया, फिर बसपाइयों की कार को कलेक्टोरेट के गेट तक आने दिया। मंजू सिंह ने कलेक्टोरेट में मौजूद एसडीओपी जितेंद्र चंद्राकर को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि जब हमारी सरकार नहीं थी तब भी पीछे चलते रहे। अब सरकार आ गई तब भी पीछे चलेंगे क्या। चाहे कोई भी हो नियम सबके लिए है। चेहरा समझ में नहीं आता तो पहचान लेते। अब हमारी सरकार है तो जोगी कांग्रेस वालों को कैसे अंदर घुसने देंगे। नियम सबके लिए एक है।
मंजू सिंह को मनाने के लिए अफसर लगे रहे लेकिन अफसरों की एक न चली। कलेक्टोरे परिसर में शोरगुल की आवाज सुनकर एडीएम एके घृतलहरे, डिप्टी कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, एसडीओपी जितेंद्र चंद्राकर, एसडीओपी अजाक केपीएस पैकरा सहित आला अफसर मंजू सिंह का समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनका तेवर सातवें आसमान पर था। बाद में पुलिस अफसरों को खरी खोटी सुनाते हुए कलेक्टोरेट के चेंबर में घुस गई।
-प्रशासन द्वारा दोहरा चरित्र अपनाया जा रहा है। शासन का नियम सबके लिए एक समान है। हमारी कार को रोक दी गई और बसपाइयों को अंदर आने दिया। सरकार के द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसकी शिकायत एसपी से की गई है – मंजू सिंह, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष
-सुरक्षा व्यवस्था के तहत सबकी गाड़ी को बाहर ही रोका जा रहा था। एक गाड़ी धोखे से अंदर आ गई। फिर उसे बाहर किया गया- जितेंद्र चंद्राकर, एसडीओपी
Hindi News / Janjgir Champa / Video- नामांकन के दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू सिंह पुलिस अफसरों पर भड़की, कहा-बेवकूफ समझ रखा है क्या…