शराब पीने के बाद 2 युवकों की मौत, जहरीली या जहर मिलाया गया…. पुलिस कर रही जांच
CG News: जांजगीर चांपा जिले में शराब पीने के बाद दो युवकों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि, जहरीली शराब पीने की वजह दोनों की मौत हुई होगी।
Janjgir Champa News: बलौदा थाना क्षेत्र के बुडगहन में रविवार की सुबह जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो लोगों ने शराब पी थी, उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि शराब में कोई जहरीली चीज मिलाई गई थी।
बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बुडगहन निवासी रूपेश कुमार सांडे (28), शिवा बंजारे (19) और सुखसागर तीनों मिलकर शराब पी रहे थे। इसके बाद सुखसागर थोड़ा सा शराब पीने के बाद कहीं और चला गया। शराब पीते ही दोनों की तबियत बिगडऩे लगी। कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो दोनों गिरे पड़े थे।
सुखसागर ने परिजनों को इसकी सूचना दी। मौके पर परिजन पहुंचे और दोनों को अपने-अपने घर लेकर चले गए। घर में और ज्यादा तबियत खराब होने पर तत्काल दोनों को बलौदा के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बलौदा पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि शराब जहरीली थी या उसमे किसी ने कुछ मिलाया था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुटी है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीसरे युवक को पूछताछ के लिए थाना बुलाया है, क्योंकि इसकी गतिविधि संदिग्ध है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। एफएसएल की टीम भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया। जांच टीम को इन्हें कुछ संदिग्ध वस्तु भी मिली है, जिसे जब्त कर लिया गया है।