Aluminum Production in CG: एल्यूमिनियम उत्पादन में छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर, पार्क बनते ही विकास को लगेंगे पंख
इस अभियान में संभाग के एई, जेई से लेकर अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। ये शहर में सूची लेकर घर-घर दस्तक देंगे। अब वसूली की लंबी प्रक्रिया अपनाने के बजाय ऑन द स्पाट फैसला किया जाएगा। पहले दिन नैला जोन से शुरू की जाएगी। नैला जोन में कुल 14 करोड़ 52 लाख 22 हजार 51 रुपए का बकाया है। सप्ताह भर में 8 लाख के आसपास वसूली भी हुई। इसके लिए विशेष अभियान चलाई जा रही है। इसके बाद फिर अकलतरा, चांपा, शिवरीनारायण, सक्ती शहर, डभरा में अभियान चलेगी।सप्ताह भर में इनका काटा गया कनेक्शन
बिजली विभाग द्वारा ताबड़तोड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सप्ताह भर में 45 से अधिक बकायादारों का कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। इसमें शहर के पवन अग्रवाल का 53 हजार 870, शिवनारायण का 74 हजार 950, सजन अग्रवाल का 86 हजार 250 रुपए बकाया होने पर कनेक्शन काटा गया। इसके अलावा अजीत थवाईत, महेश यादव, ललीता राठौर, सरोजनी राठौर सहित अन्य उपभोक्ताओं का बकाया होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। 14 नवंबर को एक दिन में 2 लाख 33 हजार 350 रुपए वसूली हुई।Electricity News: कनेक्शन कटने के बाद जोड़ने पर होगी कार्रवाई
एई सौरभ कश्यप ने बताया कि सामान्य बकायादारों की कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। 50 हजार से ऊपर बकायादारों का कनेक्शन काटा जा चुका है। अब 20 हजार से ऊपर बकायादारों का कनेक्शन काटा जाएगा। इसके अलावा कनेक्शन काटने की कार्रवाई जो चुकी है, वो अगर दोबारा जोड़कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं तो उस पर भी धारा 138 की कार्रवाई की जाएगी।फैक्ट फाइल
जिले में कुल बकाया – 276 करोड़नैला जोन में कुल बकाया – 14 करोड़ 52 लाख शहर में अलग-अलग क्षेत्र में सघन बकाया बिल वसूली अभियान चलाई जा रही है। इस अभियान में 20 हजार से ऊपर बकायादारों का पैसा नहीं पटाने की स्थिति में सीधा कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। इसमें किसी प्रकार की कोई बहानेबाजी नहीं चलेगा। जरूरत पड़ने पर पुलिस की भी सहायता लेंगे।