scriptCyclone Dana: छत्तीसगढ़ में ‘दाना’ का असर…अगले 24 घंटों तक कई जिलों में अंधड़-बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी | Cyclone Dana: Thunderstorm alert for 24 hours due to impact of Dana in Chhattisgarh | Patrika News
जांजगीर चंपा

Cyclone Dana: छत्तीसगढ़ में ‘दाना’ का असर…अगले 24 घंटों तक कई जिलों में अंधड़-बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी

Cyclone Dana effect in CG: भारतीय मौमस विभाग के मुताबिक आने वाले 48 घंटों में छत्तीसगढ़ राज्य के कुछ जिलों में चक्रवाती तूफान दाना का असर देखने को मिल सकता है। राज्य के कुछ जिलों में बारिश, बिजली चमकने की घटनाओं के साथ-साथ तूफान की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं।

जांजगीर चंपाOct 28, 2024 / 09:56 am

Khyati Parihar

Cyclone Dana
Cyclone Dana: चक्रवात दाना का असर जिले में भी रविवार को देखना को मिला। इसके प्रभारी से बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण पूरे दिन बादल छाए रहे। साथ ही दोपहर के बाद रुक-रुककर बारिश होती रही। इससे वातावरण में ठंडकता घुल गई। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की चेतावनी दी थी। मौसम विभाग का चेतावनी सही बैठा। इसके साथ ही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली।

आज भी छाए रहेंगे बादल, बूंदाबांदी की भी संभावना

चक्रवात दाना अब समाप्त हो चुका है, लेकिन असर अभी खत्म नहीं हुआ। मौसम विभाग के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण तटीय ओडिशा के ऊपर स्थित है। यह 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में नमी आ रही है। इसके प्रभाव से सोमवार को बादल छाए रहेंगे, कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।

Cyclone Dana: इन जिलों में बारिश की संभावना

अगले 24 घंटे के दौरान सरगुजा संभाग के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर जबकि बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा, जांजगीर और रायपुर संभाग के रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने या हल्की बारिश का अनुमान है। बस्तर संभाग के बस्तर और कोंडागांव जिलों में भी फुहारें पड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें

Cyclonic Dana: चक्रवाती तूफान दाना का असर, मौसम में हुआ बदलाव, आज व कल हो सकती है बारिश

इस कारण है बारिश होने के आसार

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दाना चक्रवात बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रहा है। इस कारण यह खाड़ी से कुछ मात्रा में नमी लेकर आगे बढ़ रहा है। यही नमी आगे जाकर बारिश बनकर अलग-अलग इलाकों में बारिश करने वाली है। सुरगुजा और बिलासपुर के अलावा भी कुछ जिले हैं जहां हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

Cyclone Dana: साइक्लोन दाना के बारे में

यह चक्रवात बंगाल की खाड़ी में उठा था। यह सबसे पहले देश के उड़ीसा से टकराया। इसके बाद तटीय रास्ते से होता हुआ आगे बढ़ा। इस साइक्लॉन का नाम सऊदी अरब ने दिया है। अरबी भाषा में इसका नाम उदारता होता है।

मौसम में उतार-चढ़ाव जारी

दो दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इसके पहले पिछले माह भर से दिनों से मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। सुबह तेज धूप के बाद दोपहर में बारिश और फिर हल्की धूप निकल रही है। शनिवार को सुबह बादल छाए रहे, इसके बाद तेज धूप निकल आए। तेज धूप ने लोगों को हलकान किया। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया सूर्य की तपिश भी बढ़ती गई। इसके बाद अगले दिन रविवार को सुबह से बादल छाए रहे। जिले में कहीं-कहीं बूदाबांदी हुई। इसके बाद एकदम काले बादल छा गए।
बादल को देखकर ऐसा लग रहा था कि झमाझम बारिश होगी। लेकिन कुछ हद तक सही बैठा, 2 बजे के बाद तेज हवाएं चलने लगी। कुछ ही देर में गरज-चमक के बूंदाबादी और फिर तेज बारिश शुरु हो गई। शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में लगभग 40 मिनट झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। इससे पहले बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी से लोग भारी परेशान थे। रविवार को दोपहर बाद बारिश होने से उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
पिछले पखवाड़े भर से तेज धूप ने लोगों को परेशान कर रखा है। इससे उमस भरी गर्मी से लोग अभी भी परेशान हैं। तीन दिन पहले दिन का तापमान 35 डिग्री पर पहुंच गया था। रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिसे एवं न्यूनतम तापमान 22.1 डिसे रिकॉर्ड किया गया।

Hindi News / Janjgir Champa / Cyclone Dana: छत्तीसगढ़ में ‘दाना’ का असर…अगले 24 घंटों तक कई जिलों में अंधड़-बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो