scriptCG News: भोले-भाले छात्रों का बीएड, डीएड महाविद्यालय संचालक उठा रहें फायदा, कलेक्टर से हो रही कार्रवाई की मांग.. | CG News: B.Ed, D.Ed college operators are taking advantage of | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG News: भोले-भाले छात्रों का बीएड, डीएड महाविद्यालय संचालक उठा रहें फायदा, कलेक्टर से हो रही कार्रवाई की मांग..

CG News: जगीर-चांपा जिले में बीएड, डीएड महाविद्यालय संचालकों ने शिक्षा को कमाई का जरिया बना लिया है। इस समस्या को डीएड, बीएड संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की है।

जांजगीर चंपाOct 26, 2024 / 01:25 pm

Shradha Jaiswal

fraud builders

fraud builders

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बीएड, डीएड महाविद्यालय संचालकों ने शिक्षा को कमाई का जरिया बना लिया है। भोले-भाले छात्रों व मौका का फायदा उठाते हुए दो से तिगुना पैसा वसूल कर एडमिशन लिया जा रहा है। पैसा नहीं देने पर एडमिशन नहीं लेने की बात कह रहे हैं। ऐसे में खासकर गरीब तबके के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को डीएड, बीएड संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें

CG Fraud: हाईकोर्ट में नौकरी लगाने का झांसा देकर 1.64 लाख रुपए की ठगी, अपराध दर्ज

CG News: कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जिले के अधिकांश निजी डीएड, बीएड कॉलेजों में लूट मची हुई है। शिक्षा को कमाई का जरिया बना लिया है। कई महाविद्यालय में अटेडेंस भरने का लाखों रुपए लिया जाता है तो कई महाविद्यालय में भर्ती के नाम दो से तिगुना पैसा वसूल किया जा रहा है।
इस संबंध में डीएड, बीएड संघ के सदस्य बड़ी संख्या में शुक्रवार को कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर से संबंधित संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। उन्होंने बताया कि सरकार के मापदंड के अनुसार से विद्यार्थियों से मनमानी तरीके से बीएड में 30 हजार फीस की जगह 80 से 90 हजार रुपए लिया जा रहा है।

शिक्षा को बनाया कमाई का जरिया

साथ ही रसीद सिर्फ 30 हजार का दिया जाता है। वहीं डीएड में 20 हजार की जगह 60 से 70 हजार रुपए फीस लिया जा रहा है। सभी कॉलेज में माफिया राज चल रहा है। इससे गरीब वर्ग और मध्यम वर्ग अच्छा शिक्षा से वंचित हो जा रहे हैं और जिस विद्यार्थी का नाम काउंसलिंग में आ रहा है।
उनको रेगुलर करने की बात पर एडमिशन नहीं दे रहे हैं और विरोध करने पर विद्यार्थियों को धमकाया जाता है कि एडमिशन लेने के बाद एक दिन भी अनुपस्थित होने पर एग्जाम में बैठने नहीं देंगे बोला जाता है। इससे कोई विद्यार्थी इसका विरोध नहीं कर पा रहा है और एक दिन अनुपस्थित होने पर एक दिन का अनुपस्थित फीस 500 से 1000 लिया जाएगा खुलेआम बोला जा रहा है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: भोले-भाले छात्रों का बीएड, डीएड महाविद्यालय संचालक उठा रहें फायदा, कलेक्टर से हो रही कार्रवाई की मांग..

ट्रेंडिंग वीडियो