scriptCongress Leader Suicide Case: पुलिस ने मकान से जब्त किए सात बैंक पासबुक, अब तक कोई क्लू नहीं.. | Congress leader suicide case: Police seized seven bank passbooks from the house, no clue yet.. | Patrika News
जांजगीर चंपा

Congress Leader Suicide Case: पुलिस ने मकान से जब्त किए सात बैंक पासबुक, अब तक कोई क्लू नहीं..

Congress Leader Suicide Case: जांजगीर-चांपा के सामूहिक ख़ुदकुशी मामले में दूसरे दिन सिटी कोतवाली पुलिस मृतक के मकान में जांच करने पहुंची। जहां पुलिस को जांच के दौरान मृतक व दोनों पुत्र के 7 बैंक पासबुक मिले, जिन्हें जब्त किया गया। जिसके बाद अब पुलिस नोटिस दे कर जाँच करेगी।

जांजगीर चंपाSep 03, 2024 / 01:33 pm

Shradha Jaiswal

suicide
Congress Leader Suicide Case: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के सामूहिक ख़ुदकुशी मामले में दूसरे दिन सिटी कोतवाली पुलिस मृतक के मकान में जांच करने पहुंची। जहां पुलिस को जांच के दौरान मृतक व दोनों पुत्र के 7 बैंक पासबुक मिले, जिन्हें जब्त किया गया। अब पुलिस संबंधित से लेनदेन की जानकारी इकट्ठा करेगी। साथ ही नगरपालिका से 7 लाख ठेकेदारी का लेना है, इस संबंध में पुलिस नोटिस जारी कर आगे जांच करेगी। हालांकि अभी तक पुलिस को किसी प्रकार का क्लू नहीं मिल पाया है। हालांकि एसपी ने मामले को देखते हुए एएसपी के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है।
Congress Leader Suicide Case: ज्ञात हो कि जांजगीर सिटी कोतवाली क्षेत्र के बोंगापार क्षेत्र में कांग्रेस नेता, उसकी पत्नी व दो बेटों ने जहर पी लिया था। इससे चारों की बिलासपुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार के सभी लोगों की मौत हो जाने के बाद पुलिस को किसी प्रकार का क्लू नहीं मिल पा रही है। दूसरे दिन मकान की जांच करने थाना प्रभारी पहुंचे। जहां जांच के दौरान मृतक व उसके दोनों पुत्र के 7 बैंक पासबुक मिले। जिसको पुलिस जब्त कर ली गई। पुलिस का कहना है कि अब इस पासबुक के हिसाब से संबंधित बैंक का डिटेल खंगाली जाएगी।
यह भी पढ़ें

CG News: हैदराबाद में छत्तीसगढ संस्कृति की झलक, ठेठरी, खुरमी, अइरसा समेत लजीज व्यजनों की लगी प्रदर्शनी

Congress Leader Suicide Case: पुलिस नोटिस देकर जांच करेगी

इसके अलावा नगरपालिका से ठेकेदारी का 7 लाख रुपए नहीं मिलने की बात सामने आ रही है। इस पर पुलिस नोटिस देकर जांच करेगी। अभी फिलहाल पुलिस के पास किसी प्रकार का क्लू हाथ नहीं लगा है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में अधिकारियों की विशेष टीम गठित किया गया है। इसमें उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विजय पैकरा, निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, उप निरीक्षक पारस पटेल प्रभारी सायबर सेल, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल थाना जांजगीर शामिल है।
फिलहाल अभी मृतक के पुत्री से पूछताछ नहीं हो पाई। मृतक की पुत्री ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। माता-पिता सहित दो भाई के एक साथ मौत के बाद सदमे में चली गई है। वह बार-बार बेहोश हो जा रही है। इसलिए पुलिस फिलहाल पूछताछ नहीं कर पा रही है। बाद में स्थिति सामान्य होने पर पूछताछ करने की कही जा रही है। बताया जा रहा मृतक के पुत्री से पूछताछ में कुछ खुलासा हो सकता है।
suicide

हर बात करते थे शेयर, लेकिन इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, नहीं बताया

मृतक पंचराम अपने भतीजा राजू को बचपन से ही अपने पास रखा था। यहां तक उसकी शादी भी कराई। इसलिए राजू भी पंचराम को पिता की तरह मानता था। राजू ने मुखाग्नि भी दी है। राजू ने बताया कि हर बात को शेयर करते थे। लेकिन आज तक किसी के तगादा सहित कोई परेशान करने की बात नहीं बताई। जिला अस्पताल ले जाते समय भी रास्ते में दो-दो डिस्पोजल जहर पीने की बात छोटे भाई सूरज ने बताई। लेकिन कारण पूछने पर सूरज सहित सभी लोग शांत हो जा रहे थे। इसके बाद जिला अस्पताल में ही सभी लोग बेसुध हो गए। मकान से 7 बैंक पासबुक जब्त किए हैं। हर एक एंगल से जांच की जा रही है। एएसपी के नेतृत्व में 4 सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है।

कॉल डिटेल भी निकाली जाएगी

पुलिस ने पहले ही मृतक पंचराम सहित दोनों पुत्र का मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल निकाली जाएगी। इससे कुछ क्लू मिलने की संभावना है। पुलिस के लिए इस मामले में सुसाइड नोट नहीं मिलने से जांच में परेशानी आ रही है। साथ ही पूरा परिवार चला गया, मृतक पंचराम की पुत्री अपने ससुराल में थी। जो अभी कुछ बोल नहीं पा रही है। इसलिए पुलिस के लिए बड़ा टास्क हो गया है।

Hindi News/ Janjgir Champa / Congress Leader Suicide Case: पुलिस ने मकान से जब्त किए सात बैंक पासबुक, अब तक कोई क्लू नहीं..

ट्रेंडिंग वीडियो