scriptCG Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंदा, मासूम की मौत | CG Road Accident: A speeding car hits a father and daughter riding a bike, the girl dies | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंदा, मासूम की मौत

CG Road Accident: जांजगीर-चांपा से एक सड़क दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक मासूम बच्ची की मौत हो गई वहीं उसके पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जांजगीर चंपाJan 21, 2025 / 04:45 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Road Accident

CG Road Accident

CG Road Accident: पामगढ़ थाना क्षेत्र के मदनपुर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता पुत्री को चपेट में ले लिया। इससे मौके पर मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना में पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे राहगीरों के द्वारा पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

CG Road Accident: आरोपी कार चालक गिरफ्तार

जहां डॉक्टर ने मासूम बच्ची को मृत घोषित किया। वहीं, पिता के गंभीर चोट लगने से उसे बिलासपुर रेफर किया गया। इधर मामले की सूचना पर पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है। आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार भैंसो निवासी यश कश्यप पिता बद्री कश्यप उम्र 40 वर्ष सोमवार की दोपहर 1 बजे के आसपास अपने 3 वर्षीय बच्ची को बाइक में बिठाकर पामगढ़ की ओर से वापस अपने घर भैंसो जा रहा था।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस

CG Road Accident: तभी वे मदनपुर के पास पहुंचे थे कि वैगन आर कार ने बाइक सवार पिता पुत्री को चपेट में ले लिया। सड़क दुर्घटना में मासूम बच्ची की मौके पर मौत हो गई। वहीं पिता के पैर में भी गंभीर चोट आई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया है। पुलिस ने दुर्घटनाकरित कार को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंदा, मासूम की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो