scriptनाबालिग के हाथ किए जा रहे थे पीले, इतने में पहुंची पुलिस की टीम, रूकवाई शादी | Child marriage | Patrika News
जांजगीर चंपा

नाबालिग के हाथ किए जा रहे थे पीले, इतने में पहुंची पुलिस की टीम, रूकवाई शादी

– बाल विवाह को लेकर जिले में लगातार हो रही है कार्रवाई

जांजगीर चंपाApr 27, 2019 / 08:09 pm

Vasudev Yadav

नाबालिग के हाथ किए जा रहे थे पीले, इतने में पहुंची पुलिस की टीम, रूकवाई शादी

नाबालिग की शादी की हो चुकी थी तैयारी, बारात भी पहुंच चुकी थी द्वार, विभाग को जानकारी मिलते ही पहुंची टीम, रूकवाई शादी

जांजगीर-चांपा. महिला एवं बाल विकास की टीम ने जिले में दो गांवों में बाल विवाह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए दोनों जगह शादी होना रूकवाया। कपिस्दा में 15 साल की नाबालिग की शादी की तैयारी चल रही थी। बारात द्वार पर पहुंच गई थी।
बाल विवाह को लेकर जिले में लगातार कार्रवाई हो रही है।
इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसरों को 26 अप्रैल को यह जानकारी मिली कि बम्हनीडीह ब्लॉक के ग्राम कपिस्दा में एक नाबालिग की शादी कराई जा रही है। ऐसे में बाल संरक्षण अधिकारी गजेन्द्र सिंह जायसवाल के नेतृत्व में एक टीम ग्राम कपिस्दा पहुंची जहां नाबालिग की शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी और बारात भी पहुंच चुकी थी।
यह भी पढ़ें
Video- चांपा के गौरवपथ निर्माण में जमकर भर्राशाही, लोगों में आक्रोश, शिकायत के बाद भी प्रशासन का ढुलमूल रवैया

परिजन से नाबालिग की अंकसूची लेकर जन्मतिथि की जांच की जिसमें बालिका की उम्र 15 साल 11 महीने ही निकली। ऐसे में टीम ने दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर सरपंच की मौजूदगी में समझाइश दी और बताया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह कराना कानून अपराध होगा। समझाइश के बाद टीम ने शादी रूकवाने की कार्रवाई की। इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेन्द्र सिंह जायसवाल, पूजा तिवारी, सुशील पटेल, अमित भोई, अरूणा तिवारी, दुर्गेश नंदनी समेत पुलिस अधिकारी और स्टाफ टीम में शामिल थे।

Hindi News / Janjgir Champa / नाबालिग के हाथ किए जा रहे थे पीले, इतने में पहुंची पुलिस की टीम, रूकवाई शादी

ट्रेंडिंग वीडियो