पीड़ितोें ने शनिवार को एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया और मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। पीड़ित रोहित कुमार, अखिलेश नेताम, देव प्रसाद साहू एसपी आफिस पहुंचकर अपनी पीड़ा पुलिस अधिकारियों के समक्ष बयां की। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त कंपनी के झांसे में आकर हम स्कीम से जुड़ गए। मछली पालन के साथ-साथ मोती उत्पादन के लिए स्व रोजगार मिलने की चाहत मे पैसा इकट्ठा कर कंपनी को दिए, लेकिन साल भर बाद भी ना तो लोन मिला और नहीं ग्रामीणों का पैसा वापस हुआ।
पीड़ित लोगों ने लगाई गुहार
कपनी के खिलाफ शिकायत करने पीड़ित लोगों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई और कपनी के सीईओ दिनेश सरकार, प्रमोद अग्रवाल, अभिजीत बन्दोंर के खिलाफ नाम जद शिकायत की है। इनके द्वारा फोन पे और नकद ली गई राशि की भी जानकारी दी गई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक एक व्यक्ति से 88 हजार रुपए लिए गए हैं और इस कारोबार को डेढ़ साल पहले पूरे
प्रदेश भर मे चलाया जा रहा था और हजारों किसानों से ठगी की गई है।