scriptकच्ची महुआ शराब बनाने वालों को थोक में मिल रहे आर्डर, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान, पढि़ए पूरी खबर… | Accused arrested | Patrika News
जांजगीर चंपा

कच्ची महुआ शराब बनाने वालों को थोक में मिल रहे आर्डर, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान, पढि़ए पूरी खबर…

– युवक के कब्जे से 60 लीटर महुआ शराब जब्त

जांजगीर चंपाOct 25, 2018 / 04:55 pm

JYANT KUMAR SINGH

कच्ची महुआ शराब बनाने वालों को थोक में मिल रहे आर्डर, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान, पढि़ए पूरी खबर...

कच्ची महुआ शराब बनाने वालों को थोक में मिल रहे आर्डर, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान, पढि़ए पूरी खबर…

जांजगीर-चांपा. जिले में महुआ शराब की तस्करी कम होने के नाम नहीं ले रहा है। जिले की पुलिस हर रोज कहीं न कहीं महुआ शराब जब्त कर रही है। हर बार की तरह मुखबिर की सूचना पर बाराद्वार पुलिस ने रायपुरा में एक युवक के कब्जे से 60 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत छह हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की कार्रवाई करते हुए जेल दाखिल कर दिया है।
बाराद्वार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम रायपुरा भांठापारा निवासी छोटे लाल कुर्रे पिता चंदराम अपनी बाइक क्रमांक सीजी 12 एआर 0424 में एक ड्रम में महुआ शराब भरकर फुटकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है। मुखबिर से सूचना पाकर बाराद्वार पुलिस की टीम उसकी घेराबंदी के लिए निकल पड़ी। आरोपी छोटेलाल को एक गेलन और एक जरीकेन में 60 लीटर महुआ शराब के साथ धर दबोचा। पुलिस ने शराब जब्ती के साथ उसकी बाइक जिसकी कीमत 35 हजार रुपए आंकी गई है उसे भी जब्त कर लिया है। आरोपी छोटे लाल कुर्रे के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34.2 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें
नशीली दवाइयों का कारोबार करता था ये कारोबारी, पुलिस की दबिश में पकड़ाया

चुनाव में मिल रहे थोक में आर्डर
इस साल शराब की ठेका पद्धति बंद होने के बाद प्रत्याशियों की भी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई है। क्योंकि उन्हें अब थोक में शराब उपलब्ध नहीं होगा। ऐसे में उन्हें चुनाव के दौरान अपने पक्ष में माहौल बनाने में भी पसीना आएगा। यही वजह है कि वे अब कच्ची महुआ शराब बनाने वालों को थोक में आर्डर दे रहे हैं। इनसे पाउच बनाकर आर्डर दिया जा रहा है। वहीं कोचिया पाउच में शराब की बिक्री कर रहे हैं। जिले के सभी थानों में इस तरह की अवैध शराब का खेप पकड़ा रहा है।

Hindi News / Janjgir Champa / कच्ची महुआ शराब बनाने वालों को थोक में मिल रहे आर्डर, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान, पढि़ए पूरी खबर…

ट्रेंडिंग वीडियो