मकान के बाहर खड़ी स्कूटी की डिक्की से 2 लाख की उठाईगीरी
Janjgir Champa : घर के सामने रखी स्कूटी की डिक्की में रखे दो लाख रुपए को अज्ञात उठाईगीरों ने पार कर दिए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।
मकान के बाहर खड़ी स्कूटी की डिक्की से 2 लाख की उठाईगीरी
जांजगीर-चांपा। Chhattisgarh News: घर के सामने रखी स्कूटी की डिक्की में रखे दो लाख रुपए को अज्ञात उठाईगीरों ने पार कर दिए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि जांजगीर सिंचाई कॉलोनी वार्ड क्रमांक 19 में रहने वाले दादूराम साहू शुक्रवार की दोपहर बलौदा सहकारी बैंक से 2 लाख रुपए निकालकर अपने घर पहुंचे। जहां स्कूटी को घर के सामने रखकर अंदर चले गए। करीब आधे घंटे बाद जब वापस आकर देखा तो डिक्की खुली थी और पैसे गायब थे। स्कूटी से पैसा निकालते दादूराम का बेटा व बाई ने देखा। इसके बाद मौके से चोर फरार हो गया। दादूराम ने इसकी सूचना तत्काल थाने में दी। जिस पर कोतवाली पुलिस मौके में पहुंची और घटना के विषय में पूछताछ करते हुए हर एक एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने मोहल्ले व आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज से चोरों तक पहुंचने प्रयास कर रही है। फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। एएसपी अनिल सोनी ने घटना के बाद दावा किया है कि शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। क्योंकि जांच टीम गठित कर दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
Hindi News / Janjgir Champa / मकान के बाहर खड़ी स्कूटी की डिक्की से 2 लाख की उठाईगीरी