scriptजम्मू-कश्मीर में जल्द मौसम बदलेगा करवट, बर्फबारी और बारिश की संभावना | Weather News: Ice Fall And Rain Forecast In Jammu And Kashmir | Patrika News
जम्मू

जम्मू-कश्मीर में जल्द मौसम बदलेगा करवट, बर्फबारी और बारिश की संभावना

Weather News: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में (Jammu and Kashmir Weather) तापमान सामान्य (Jammu And Kashmir Weather Forecast) से पांच से सात डिग्री सेल्सियस नीचे (Snowfall In Jammu Kashmir) चल रहा है। वहीं कश्मीर संभाग (Weather Forecast) में…
 
 

जम्मूDec 19, 2019 / 09:27 pm

Prateek

जम्मू-कश्मीर में जल्द मौसम बदलेगा करवट, बर्फबारी और बारिश की संभावना

जम्मू-कश्मीर में जल्द मौसम बदलेगा करवट, बर्फबारी और बारिश की संभावना

(जम्मू): जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों में बर्फबारी के बाद सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। कुछ दिनों से मामूली तौर पर दोपहर में धूप निकल रही है। शाम चार बजे के बाद धुंध छा जाती है, जिससे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। ठंड के कारण लोग घरों दुबक गए हैं। देर शाम कस्बे में ग्राहकों की रौनक देखी जाती थी, लेकिन ठंड के कारण एकदम से गायब है। लोगों ने ठंड के कारण घरों में ही रहना ठीक समझा है। वही मौसम विभाग श्रीनगर के अनुसार पश्चिमी मौसम का दबाव बनने लगा है। 20 दिसंबर से राज्य में फिर बारिश व बर्फबारी की संभावना है।


यह भी पढ़ें

मरने पर मिलते करोड़ों रुपए, खुद की जगह दूसरे को जलाया, पुलिस ने यूं खोला राज

 

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है। वहीं कश्मीर संभाग में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे है। लेह, कारगिल, गुलमर्ग आदि क्षेत्रों में पिछले पखवाडे़ से अधिकतम तापमान भी माइन्स रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार शाम से उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के आसार है।

 

यह भी पढ़ें

यहां उगता है हजारों साल पुरानी किस्म का गेहूं, डायबिटीज मरीजों के लिए है बहुत फायदेमंद


जम्मू-श्रीनगर हाइवे एक तरफा खुला है। श्रीनगर से जम्मू आने वाले वाहनों को हाइवे पर उतरने की अनुमति दी गई है। इस समय शीतलहर के साथ-साथ कोहरा परेशानी का कारण बना हुआ है। अधिकतर क्षेत्रों में कोहरे के चलते रात को ही नहीं सुबह नौ बजे तक पेड़ पौधों से पानी टपक रहा होता है। सुबह उठने पर ऐसा अहसास होता है जैसे रात को बारिश हुई हो। अधितर क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।

Hindi News / Jammu / जम्मू-कश्मीर में जल्द मौसम बदलेगा करवट, बर्फबारी और बारिश की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो