scriptजम्मू:भूस्‍खलन से मचैल माता जा रहे छह श्रद्धालुओं की मौत | six devotees died in road accident,land slide in jammu-kashmir | Patrika News
जम्मू

जम्मू:भूस्‍खलन से मचैल माता जा रहे छह श्रद्धालुओं की मौत

दुर्घटना की वजह से सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है…

जम्मूAug 20, 2018 / 03:53 pm

Prateek

photos from jammu kashmir

photos from jammu kashmir

(पत्रिका ब्यूरो,जम्मू): भूस्‍खलन से जम्मू के किश्तवाड़ जिले के मचैल जा रहे छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि आठ अन्‍य घायल हुए हैं। जम्मू के उधमपुर से मचैल माता की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस और एक कार पर अचानक भूस्खलन से सहसा पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा आ गिरा। वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसा डोडा- किश्तवार मार्ग के डरबशल क्षेत्र मे हुआ। इस हादसे में अभी तक 6 श्रद्धालुओं के मरने की पुष्टि हुई है। आठ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन गंभीर घायलों को जम्मू रेफर किया गया।


चार मृतकों की पहचान रीता देवी, सुभाष चंद्र, कल्याण सिंह निवासी सेरी भदरवाह और मदन सिंह निवासी अंगला, उधमपुर के रूप में हुई है। अभी तक दो जनो की पहचान नहीं हो सकी है। दुर्घटना की वजह से सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि मिनी बस में लगभग दो दर्जन लोग सवार थे।

 

यातायात पुलिस के उप अधीक्षक जुहाइब हसन ने बतया कि स्‍थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालने के लिए बस के ड्राइवर के केबिन का दरवाजा तोडा। उन्‍होंने बस के पीछे हिस्से को किसी तरह खोला और सभी घायलों को निकट के अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उनमें से पांच को मृत घोषित कर दिया। एक की इलाज के दौरान मौत हुई। सभी घायलों को जिला अस्पताल किश्तवार में स्थानांतरित कर दिया गया । तीन गंभीर घायलों दीपक, काकू राम और देव राज को विशेष चिकित्सा के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू ले जाया गया ।

Hindi News / Jammu / जम्मू:भूस्‍खलन से मचैल माता जा रहे छह श्रद्धालुओं की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो