चार मृतकों की पहचान रीता देवी, सुभाष चंद्र, कल्याण सिंह निवासी सेरी भदरवाह और मदन सिंह निवासी अंगला, उधमपुर के रूप में हुई है। अभी तक दो जनो की पहचान नहीं हो सकी है। दुर्घटना की वजह से सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि मिनी बस में लगभग दो दर्जन लोग सवार थे।
यातायात पुलिस के उप अधीक्षक जुहाइब हसन ने बतया कि स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालने के लिए बस के ड्राइवर के केबिन का दरवाजा तोडा। उन्होंने बस के पीछे हिस्से को किसी तरह खोला और सभी घायलों को निकट के अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उनमें से पांच को मृत घोषित कर दिया। एक की इलाज के दौरान मौत हुई। सभी घायलों को जिला अस्पताल किश्तवार में स्थानांतरित कर दिया गया । तीन गंभीर घायलों दीपक, काकू राम और देव राज को विशेष चिकित्सा के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू ले जाया गया ।