scriptजम्मू-कश्मीर: शेख अब्दुल्ला से जुड़े मामले में बड़ा बदलाव!…घमासान मचना तय | Sher E Kashmir Award Name Changed To Jammu Kashmir Police Medal | Patrika News
जम्मू

जम्मू-कश्मीर: शेख अब्दुल्ला से जुड़े मामले में बड़ा बदलाव!…घमासान मचना तय

नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला (Sheikh Abdullah) को उनके (Jammu Kashmir News) समर्थक शेर-ए-कश्मीर (Sher E Kashmir Award) नाम से बुलाते (Jammu Kashmir Police) थे, और अब…
 

जम्मूJan 26, 2020 / 08:29 pm

Prateek

police_1.png

(जम्मू): जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अदम्य वीरता के लिए दिए जाने वाले शेर-ए-कश्मीर पुलिस मेडल का नाम बदलकर जम्मू-कश्मीर पुलिस मेडल कर दिया है। साथ ही शेर-ए-कश्मीर मेडल फॉर मेरिटॉरियस सर्विस का नाम बदलकर जम्मू-कश्मीर पुलिस मेडल फॉर मेरिटॉरियस सर्विस कर दिया गया। इस फैसले को सूबे की सियासत से भी देखकर जोड़ा जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें

अधिकारी ने डाटा तो बीएसएफ जवान ने भेजा दिया पार्सल बम

इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। पदक 2001 में स्थापित किए गए थे और नए साल, गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर दो श्रेणियों गैलेंट्री और मेरुसेट में दिए जाते हैं।

 

यह भी पढ़ें

SI बनकर सफर शुरू करने वाला बना आतंक का DSP, परिवार और संपत्ति के बारे में जानकर होंगे हैरान

दरअसल नेशनल कांफ्रेंस के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला को उनके समर्थक शेर-ए-कश्मीर नाम से बुलाते थे। यह उपाधि शेख अब्दुल्ला की सबसे लोकप्रिय उपाधि थी और आम लोगों के बीच भी वह ज्यादातर इसी नाम से जाने जाते थे। शेर-ए-कश्मीर के नाम पर राज्य भर में कई अस्पताल, स्टेडियम, सडक़ें व कई अन्य इमारतें हैं। ऐसे में इस फैसले के बाद सियासी हंगामा मचना तय है। वर्ष 2020 के लिए छुट्टियां जारी करते हुए, केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने 13 जुलाई को शेख अब्दुल्ला की जयंती और ‘शहीद दिवस’ के अवसर पर 5 दिसंबर को छुट्टी रद्द कर दी थी।

Hindi News / Jammu / जम्मू-कश्मीर: शेख अब्दुल्ला से जुड़े मामले में बड़ा बदलाव!…घमासान मचना तय

ट्रेंडिंग वीडियो