scriptपाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन तो भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब | Pakistan Has Given A Befitting Reply If Pakistan Violates Ceasefire | Patrika News
जम्मू

पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन तो भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान सेना ने कृष्णाघाटी, मनकोट, डबराज, मेंढर घाटी में भारी हथियारों से गोलाबारी की। इसका भारीतय सेना ने मुंहतोड़ जबाब दिया।

जम्मूDec 17, 2019 / 12:58 am

Devkumar Singodiya

जम्मू. (योगेश) जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने सोमवार सुबह 9.45 बजे सीजफायर तोड़ा। इस पर भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि इसमें किसी के मारे जाने या घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान सेना ने कृष्णाघाटी, मनकोट, डबराज, मेंढर घाटी में भारी हथियारों से गोलाबारी की। इसका भारीतय सेना ने मुंहतोड़ जबाब दिया। इस से पहले पाकिस्तानी रेंजर शुक्रवार देर रात तक जिस घुसपैठिए को अपना नागरिक मानने से इन्कार कर शव लेने से कतरा रहे थे, शनिवार को पाक नागरिकों के दवाब में उसे स्वीकार करना पड़ा कि, मारा गया घुसपैठिया उसका नागरिक है।

दरअसल, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सांबा सेक्टर के मंगू इलाके में आतंकियों के घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया था। जब आतंकी अपने गाइड नियाज अहमद की अगुवाई में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की फिराक में थे, तो बीएसएफ ने गाइड को ढेर कर दिया था, हालांकि गाइड के पीछे चल रहे आंतकी भाग खड़े हुए थे।

भारत के मंगूचक्का के सामने वाले पाकिस्तानी गांव भोपालपुर के लोगों को पता चला कि गांव में रहने वाला आतंकी गाइड नियाज अहमद बीएसएफ के हाथों मारा गया, तो महिलाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन कर पाक रेंजर्स पर दवाब बनाया कि जिस व्यक्ति का घुसपैठ के लिए इस्तेमाल किया है, उसका शव लाकर दें। ग्रामीणों के दवाब में आए पाक रेंजर शनिवार को हैदर पोस्ट पहुंचे और बीएसएफ अधिकारियों से बैठक कर नियाज अहमद का शव उन्हें सौंपने की फरियाद की। शुक्रवार की नियाज को अपना नागरिक न मानने की गलती पर भी उन्होंने भारतीय जवानों से माफी भी मांगी। इसके बाद बीएसएफ की 176वीं बटालियन के गुरविंद्र सिंह और एसएचओ घगवाल सुधीर अंदोत्रा ने शव को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया।

Hindi News / Jammu / पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन तो भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो