खास बात यह है कि श्रद्धालुओं के लिए इस बार विशेष दिव्य आरती का प्रसारण प्रतिदिन सुबह 6:30 से 8 बजे तक और शाम को 6:30 बजे से रात 8 बजे एमएस 1 चैंनले पर होगा। श्राइन बोर्ड ने लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है। अब श्रद्धालु घर बैठे के माता दर्शन कर सकते हैं। यहां होने वाले शतचंडी महायज्ञ का सीधा प्रसारण हर दिन 11 बजे किया जाएगा। मां वैष्णो देवी की सुबह-शाम होने वाली दिव्य आरती और शतचंडी महायज्ञ में कोरोना वायरस से देश सहित पूरे विश्व को मुक्ति दिलाने की कामना की जाएगी।