scriptघाटी से बाहरी लोगों की वापसी का सिलसिला जारी, कश्मीर में पढ़ रहे छात्रों को भी भेजा घर | Jammu Kashmir Situation: 800 NIT Students Send To Home From Kashmir | Patrika News
जम्मू

घाटी से बाहरी लोगों की वापसी का सिलसिला जारी, कश्मीर में पढ़ रहे छात्रों को भी भेजा घर

Jammu Kashmir Situation: जम्मू, बनिहाल, पहलगाम, बालटाल और अमरनाथ यात्रा ( Amarnath Yatra 2019 ) के अन्य प्रमुख स्थानों पर लगे लंगर वाले भी अपना सामान समेटते दिखाई दिए और वापसी की तैयारी कर रहे है

जम्मूAug 03, 2019 / 06:09 pm

Prateek

Jammu Kashmir Situation

घाटी से बाहरी लोगों की वापसी का सिलसिला जारी, कश्मीर में पढ़ रहे छात्रों को भी भेजा घर

(जम्मू,योगेश): घाटी में शुक्रवार को जारी की गई एडवाइजरी के बाद से ही अमरनाथ यात्रियों, पर्यटकों और कश्मीर में पढ़ रहे बाहरी छात्र-छात्राओं को यहां से रवाना करने का सिलसिला आज भी जारी है। तड़के एनआईटी श्रीनगर से करीब 800 छात्र-छात्राओं को बस के जरिए श्रीनगर से जम्मू भेजा गया।


भगवती नगर बेस कैंप खाली

 

Jammu Kashmir Situation

इधर श्रीनगर में मौजूद अमरनाथ यात्री ( amarnath yatra 2019 ) और पर्यटकों को भी बसों के जरिए घाटी से जम्मू भेजा जा रहा है। पहलगाम बेस कैंप से सभी यात्रियों को वापस भेज दिया गया है, वहीं सोनमर्ग, गुलमर्ग और श्रीनगर से लगातार यात्रियों की घाटी से रवानगी जारी है। सुबह से करीब 5000 पर्यटकों को जम्मू लाया गया। यहां से उन्हें अपने मूल स्थानों पर जाने की निर्देश दिए गए है। जम्मू में भगवती नगर बेस कैंप पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। सभी यात्रियों को उनके मूल निवास जाने के लिए कहा गया है।


5 अगस्त तक निकलेंगे सभी बाहरी लोग

Jammu Kashmir Situation

इससे पहले शुक्रवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक ( Satyapal Malik ) ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। अमरनाथ यात्रियों को तत्काल घाटी छोड़ने की सलाह से उत्पन्न अफरातफरी के बीच घाटी में तेजी से राजनीतिक समीकरण भी बदले। सभी दलों ने एकजुटता प्रदर्शित करने की कोशिश की। जम्मू, बनिहाल, पहलगाम, बालटाल और अमरनाथ यात्रा के अन्य प्रमुख स्थानों पर लगे लंगर वाले भी अपना सामान समेटते दिखाई दिए और वापसी की तैयारी कर रहे है। प्रशासन से कोई भी स्पष्ट रूप से इस बयां नहीं दे रहा परन्तु कुछ उच्च अधिकारियों ने यह स्वीकार किया है की 5 अगस्त तक कश्मीर से सभी बाहरी लोगों को निकल दिया जाएगा।

Hindi News / Jammu / घाटी से बाहरी लोगों की वापसी का सिलसिला जारी, कश्मीर में पढ़ रहे छात्रों को भी भेजा घर

ट्रेंडिंग वीडियो