देर रात जवाई नदी उफान पर बहेगी। बांध में पानी की आवक बढऩे पर जवाई बांध के गेट नं. 2,4 व 8 को 3—3 फीट खोला गया है। ऐसे में जवाई नदी में पानी की आवक बढ़ेगी। बारिश के बाद जवाई बांध में पानी की आवक बढ़ते देखकर जवाईबांध के गेट को खोलने पड़े। शनिवार शाम को जिला मुख्यालय पर भी बारिश होने से मौसम खुशनुमा हुआ। जिससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली।
गौरतलब है कि 23 अगस्त को फिर से गेट नम्बर दो को छह इंच तक खोलकर 478 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। लगातार तीन दिन तक पानी की इसी मात्रा से निकासी जारी रहने के बाद 26 अगस्त को सुबह आठ बजे इस गेट को छह इंच से बढ़ाकर बारह इंच यानी एक फीट कर दिया गया। इससे 947 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। जबकि शाम चार बजे तक गेट नम्बर 2, 4 व 8 को दो-दो फीट खोलकर 5583 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई थी। जबकि बांध का गेज शाम चार बजे तक बढ़कर 60.35 फीट पहुंच गया है। वहीं बांध में करीब 6000 क्यूसेक पानी की आवक जारी थी। गौरतलब है कि जवाई बांध के 28 जुलाई को देर रात 11 गेट खोले गए थे, जिससे जालोर व आस—पास के क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बन गए थे। ऐसे में भैंसवाडा, जालोर के निचले इलाके, उम्मेदाबाद, सायला, धनानी गांवों में पानी भर गया था। इसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की सहायता से लोगों को घरों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था।