scriptJalore News: दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा नहीं, जयपुर-जोधपुर ट्रेन का जालोर तक विस्तार प्रस्ताव भी 2 साल से अटका | wait for direct rail service between Jalore and Jaipur is not over yet | Patrika News
जालोर

Jalore News: दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा नहीं, जयपुर-जोधपुर ट्रेन का जालोर तक विस्तार प्रस्ताव भी 2 साल से अटका

रेलवे की ओर से पब्लिक डिमांड पर वर्ष 2022 में 22977/ 22978 जोधपुर-जयपुर-जोधपुर ट्रेन के जालोर तक विस्तार के लिए प्रस्ताव भेजा गया।

जालोरDec 07, 2024 / 01:26 pm

Rakesh Mishra

Jalore to Jaipur train

फाइल फोटो

Jalore News: पब्लिक डिमांड को देखते हुए जालोर से जयपुर के बीच सीधी रेल सेवा के लिए 2 साल पहले भेजा गया प्रस्ताव उदासीनता की भेंट चढ़ा और इस पर कोई सकारात्मक कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा सकी। जोधपुर मंडल की ओर से ये प्रस्ताव मुयालय को वर्ष 2022 में भेजा गया था। इस प्रस्ताव को रेलवे ने व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी उचित माना था।
प्रस्ताव के अनुसार जयपुर-जोधपुर-जयपुर (22977/ 22978) ट्रेन को जालोर तक बढ़ाया जाना था। इस ट्रेन को जालोर तक बढ़ाने के पीछे यह तर्क भी था कि जयपुर से जोधपुर पहुंचने के बाद रैक जोधपुर में करीब 5 घंटे तक पड़ा रहता है। जोधपुर से जालोर के बीच ट्रेन के सफर में मात्र 2.15 घंटे का समय लगता है। इसलिए यह प्रस्ताव उचित था, लेकिन दो साल पहले भेजे गए यह प्रस्ताव आज तक धरातल पर साकार नहीं हो पाया।
रेलवे इस प्रस्ताव में आय को लेकर संशय में था क्योंकि जोधपुर से जालोर के बीच केवल तीन ही स्टॉपेज थे। बता दें इस रूट पर जालोर, मोदरान, भीनमाल और रानीवाड़ा बड़े स्टेशन है। यहां से यात्री भार काफी ज्यादा रहता है। ऐसे में इस प्रस्ताव की स्वीकृति के साथ ट्रेन का रानीवाड़ा तक विस्तार किया जाता है तो निश्चित तौर पर रेलवे की आय में वृद्धि होती। दूसरी तरफ इस रूट के सभी यात्रियों को आवाजाही में काफी राहत मिलती। बता दें जालोर जिले से जयपुर के लिए प्रतिदिन सैकड़ों यात्री बसों में यात्रा करते हैं।

इस ट्रेन को माना गया था उपयोगी

जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस (22977/ 78) ट्रेन को जालोर तक विस्तार करने का प्रस्ताव था। वर्तमान में यह ट्रेन जयपुर से सवेरे 6 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन जोधपुर सवेरे 11.10 बजे जोधपुर तक पहुंचती है। इसके रूट किमी 310 है। इस ट्रेन के स्टॉपेज और टाइमिंग क्रमश: कनकपुरा सवेरे 6.12 बजे, फुलेरा 6.48, नावा सिटी 7.17 बजे, कुचामन सिटी 7.34, मकराना 7.48, गछीपुरा सवेरे 8.11 बजे, डेगाना 8.25 बजे, रेण 8.48 बजे, मेड़ता रोड 9.05 बजे, गोटन सवेरे 9.25 बजे, राइका बाग 10.28 बजे और जोधपुर रेलवे स्टेशन पर सवेरे 11.10 बजे पहुंचती है।

जोधपुर-जयपुर के बीच अभी ये है टाइमिंग

जोधपुर से उसी दिन शाम 4 बजे इस ट्रेन की रवानगी का समय है। यह ट्रेन रात 9.15 बजे जयपुर पहुंचती है। इस ट्रेन के स्टॉपेज और टाइमिंग क्रमश: राइका बाग शाम 4.06 बजे, गोटन शाम 5.02 बजे, मेड़ता रोड 5.20 बजे, रेण 5.41 बजे, डेगाना शाम 6 बजे, गछीपुरा 6.13 बजे, मकराना शाम 6.38 बजे, कुचामन सिटी 6.52 बजे, नावा सिटी 7.08 बजे, फुलेरा रात 8.08 बजे, कनकपुरा 8.44 बजे और जयपुर रात 9.15 बजे पहुंचती है।

ये प्रस्ताव भेजा गया था

रेलवे की ओर से पब्लिक डिमांड पर वर्ष 2022 में 22977/ 22978 जोधपुर-जयपुर-जोधपुर ट्रेन के जालोर तक विस्तार के लिए प्रस्ताव भेजा गया। प्रस्ताव के अनुसार यह ट्रेन जयपुर से रोजाना सवेरे 6 बजे रवाना होने के साथ सवेरे 10.50 बजे जोधपुर पहुंचनी थी। विस्तार के बाद इस ट्रेन का दोपहर 1.20 बजे जालोर का टाइमिंग प्रस्तावित था। बीच में भगत की कोठी, समदड़ी और मोकलसर स्टॉपेज प्रस्तावित किए गए। वहीं वापसी में इस ट्रेन की रवानगी जालोर से दोपहर 1.50 होने के शाम साथ 4 बजे जोधपुर और रात 9.15 बजे जयपुर पहुंचनी थी।

डिमांड पुरानी, लेकिन पूरी नहीं हुई

समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड होते हुए जयपुर और दिल्ली के लिए सीधी टे्रनें के लिए वर्षों से डिमांड उठ रही है, जो आज तक पूरी नहीं हुई। वर्तमान में एक मात्र स्पेशल ट्रेन भावनगर-लालकुआं-भावनगर (05046/47) चल रही है, जो जालोर मंगलवार सवेरे पहुुंचती है। यह ट्रेन जयपुर होकर गुजरती है। आज तक कोई भी रेगुलर जयपुर के लिए इस रूट पर नहीं है।

इनका कहना है

जयपुर-जोधपुर ट्रेन के जालोर तक विस्तार का यह प्रपोजल 2 साल पहले भेजा गया था। इस प्रस्ताव में मुख्यालय स्तर से कोई ऑर्डर जारी नहीं हुआ था। वहीं जो अन्य प्रस्ताव भी मिले हैं, उन्हें विभागीय स्तर पर स्वीकृति के लिए मुख्यालय को भेजा गया है।
  • पुरुषोत्तम पेरिवाल, पीआरओ, रेलवे जोधपुर मंडल
मेरी प्रमुख प्राथमिकता में समदड़ी-भीलड़ी वाया जालोर रेल खंड में जयपुर-दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा को शुरू करवाना है। मैंने व्यक्तिगत तौर पर इस विषय में मंत्री से बात की है। प्रवासियों की मंशा के अनुरूप ट्रेनों को शुरू करवाया जाएगा।

Hindi News / Jalore / Jalore News: दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा नहीं, जयपुर-जोधपुर ट्रेन का जालोर तक विस्तार प्रस्ताव भी 2 साल से अटका

ट्रेंडिंग वीडियो