राज्य परिवर्तित बजट 2024-25 के बिन्दु संख्या 113-1-3 के अनुसार माही के अधिशेष जल से जवाई बांधपुनर्भरण की योजना प्रस्तावित की गई है, जो एक स्वागत योग्य कदम है, परन्तु इस घोषणा में लाभान्वित होने वाले क्षेत्रों में जालोर जिले का कहीं उल्लेख नहीं है। मुख्य सचेतक ने बताया कि जवाई नदी को पुनर्जीवित करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान गत कई दिनों से
जालोर जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे हैं।
यदि जवाई पुनर्भरण योजना में जालोर को समुचित लाभ दिया जाकर जवाई नदी को पुनर्जीवित किया जाता है तो इससे पांच विधान सभा क्षेत्र सुमेरपुर, जालोर, आहोर, भीनमाल एवं सांचौर (चितलवाना) के लोग लाभान्वित होंगे। गर्ग ने अमित शाह को 2023 की चुनावी सभा में जवाई नदी को पुनर्जीवित करने के उनके वादेे को याद दिलाया।