scriptRajasthan News: आज खत्म होगा 2 साल का इंतजार, दीपावली से पहले मिलेगा तोहफा, जानिए पूरा मामला | Rajasthan News: Railway overbridge in Jalore will be opened for traffic | Patrika News
जालोर

Rajasthan News: आज खत्म होगा 2 साल का इंतजार, दीपावली से पहले मिलेगा तोहफा, जानिए पूरा मामला

Jalore Railway overbridge: विभागीय जानकारी के अनुसार दीपोत्सव पर शहरवासियों को आवाजाही में परेशानी नहीं हो। इसलिए यह सौगात दी जा रही है, हालांकि कुछ छोटे कार्य बकाया है, जिन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

जालोरOct 30, 2024 / 01:20 pm

Rakesh Mishra

Jalore Railway overbridge
Jalore News: दीपोत्सव से पूर्व आज का दिन कुछ खास है। करीब दो साल के लंबे इंतजार के बाद आज से रेलवे ओवरब्रिज को ट्रेफिक के लिए खोला जा रहा है। ब्रिज को आवाजाही के लिए खोलने के बाद वाहनों की आवाजाही सुगम होगी। वहीं वाहन चालकों का करीब 5 किमी के फेरे से छुटकारा मिलेगा।
ब्रिज के दोनों छोर पर सीमेंटेड हिस्से पर डामरीकरण, रंग रोगन का काम पूरा हो चुका है। दूसरी तरफ रोशनी के लिए लाइट्स की फिटिंग भी की जा चुकी है। हालांकि डिमांड नोट जारी होने के बाद भी बिजली कनेक्शन के लिए डिमांड राशि नहीं भरी गई है।
बता दें भारत सरकार की ओर से 92.40 करोड़ की लागत से इस ब्रिज निर्माण के लिए स्वीकृति जारी की गई थी। जिसके बाद शुरुआती अड़चनों के बाद काम शुरु हुआ। विभिन्न स्तर पर रुकावट के बाद ओवरब्रिज के हिस्से का काम पूरा हो चुका है। हालांकि अंडरब्रिज के हिस्से का काम बकाया है, जिसे भी एक माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। बता दें समदड़ी भीलड़ी रेल खंड में फोरलेन का यह एक मात्र रेलवेब्रिज है।
Jalore Railway overbridge

यह थी दिक्कत, जिससे मिल रहा छुटकारा

विभागीय जानकारी के अनुसार दीपोत्सव पर शहरवासियों को आवाजाही में परेशानी नहीं हो। इसलिए यह सौगात दी जा रही है, हालांकि कुछ छोटे कार्य बकाया है, जिन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा। बता दें वर्तमान में रोडवेज की बसें जोधपुर मार्ग पर महेशपुरा, बादनवाड़ी, गोदन होते हुए आवाजाही करती है। इसी तरह लेटा जीएसएस के पास से होकर भी वाहनों की आवाजाही होती है। दोनों ही मार्गों पर आवाजाही में 2 से 5 किमी का अतिरिक्त चक्कर पड़ता है।

Hindi News / Jalore / Rajasthan News: आज खत्म होगा 2 साल का इंतजार, दीपावली से पहले मिलेगा तोहफा, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो