सरवाना भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी हलका अचलपुर ने बुधवार को मौके पर जाकर सुरेश ढाका की 3.15 हेक्टेयर कृषि भूमि की कुर्की की प्रक्रिया पूरी की। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश
उदयपुर एवं जिला कलक्टर सांचौर शक्ति सिंह राठौड़ के आदेश की पालना में यह कार्रवाई की गई। स्थानीय तहसीलदार का इस संपत्ति पर खेती नहीं करने की पाबंदी का आदेश भी मौके पर चस्पा किया गया है।
कौन है सुरेश ढाका?
सुरेश ढाका सांचौर से 20 किलोमीटर दूर स्थित अचलपुर गांव का रहने वाला है। पहले जेल भी जा चुका है। पहली बार मनी लॉन्ड्रिंग और दूसरी बार पेपर लीक में जेल गया था। जयपुर में गुर्जर की थड़ी पर उमंग क्लासेज के नाम से कोचिंग चलाता था। रीट मामले में उदयपुर में बस में नकल कराने के मामले में सुरेश मुख्य सरगना है, जो अभी फरार है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि मोस्ट वांटेड सुरेश ढाका ने सरेंडर करने के लिए एसओजी से संपर्क किया है।