Paper Leak Case: नकल गिरोह के रूप में सक्रिय सहभागिता और डमी कैंडिडेट्स द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में भागीदारी निभाने का बदनुमा दाग लगातार जालोर जिले (अब सांचौर जिला भी) किी छवि को धूमिल कर रहा है। दो व्याख्याताओं की डमी अभ्यर्थी और मध्यस्त की भूमिका के मामले में गिरफ्तारी के मामले में अभी पूछताछ जारी है।
जालोर•Jan 13, 2024 / 01:33 pm•
Akshita Deora
Rajasthan Paper Leak: नकल गिरोह के रूप में सक्रिय सहभागिता और डमी कैंडिडेट्स द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में भागीदारी निभाने का बदनुमा दाग लगातार जालोर जिले (अब सांचौर जिला भी) किी छवि को धूमिल कर रहा है। दो व्याख्याताओं की डमी अभ्यर्थी और मध्यस्त की भूमिका के मामले में गिरफ्तारी के मामले में अभी पूछताछ जारी है। वहीं अब एक अन्य मामले में डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने पर सांचौर के करावड़ी निवासी भैराराम को गिरफ्तार किया गया है। भैराराम ने आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 में दोस्त की जगह परीक्षा दी थी। जांच में सामने आया कि डमी अभ्यर्थी भैराराम आयोग की प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में हिन्दी विषय का टॉपर भी है। इसने अपने दोस्त द्वारा 5 साल तक उठाए गए खर्च का कर्ज उतारने के लिए वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) की परीक्षा दी थी। एसओजी के इनपुट पर आयोग ने भैराराम को बुलाकर पूछताछ की तो राजफाश हो गया। आयोग सचिव रामनिवास मेहता की ओर से 10 जनवरी को दर्ज करवाए प्रकरण में गुरुवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने भैराराम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अब चार दिन तक पुलिस रिमांड पर है।
इस तरह से की थी गड़बड़ी
वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती के तहत सामान्य ज्ञान एवं शैक्षणिक मनोविज्ञान की परीक्षा 22 दिसम्बर 2022 को सुबह 9 से 11 बजे तक और हिन्दी विषय की परीक्षा दोपहर 2 से 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी। इसमें रोल नम्बर 1908734 का अभ्यर्थी ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम जन्म तिथि 15 जून 1989 भी शामिल हुआ। इसे उदयपुर में राजकीय फतह सीनियर सेकंडरी स्कूल सूरजपोल के बाहर आवंटित किया गया। आयोग द्वारा रिकॉर्ड की गहराई से पड़ताल किए जाने पर मूल अभ्यर्थी ओमप्रकाश के स्थान पर भैराराम पुत्र सुजाराम विश्नोई द्वारा सामान्य ज्ञान और हिंदी के पेपर में बैठा जाना सामने आया। इस दौरान उपस्थिति पत्रक की जांच की गई। मूल अभ्यर्थी ओमप्रकाश ने प्रवेश-पत्र में छेड़छाड़ कर भैराराम की फोटो चस्पा कर उसे परीक्षा में बैठाया।
Hindi News / Jalore / दोस्त ने 5 साल तक उठाया खर्चा तो कर्जा उतारने के लिए फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के टॉपर ने दी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा