महालक्ष्मी मंदिर में प्रतिष्ठित किया गया अभिमंत्रित श्रीयंत्र, एक साथ 15 बटुकों ने धारण किया यज्ञोपवित
– कस्बे में चल रहे श्रीमाली बाह्मण समाज के तीन दिवसीय श्रीयंत्र प्राण प्रतिष्ठा, सामूहिक उपनयन संस्कार एवं पाटोत्सव महोत्सव का धूमधाम से समापन
– कस्बे में चल रहे श्रीमाली बाह्मण समाज के तीन दिवसीय श्रीयंत्र प्राण प्रतिष्ठा, सामूहिक उपनयन संस्कार एवं पाटोत्सव महोत्सव का धूमधाम से समापन
आहोर. कस्बे में श्रीमाली ब्राह्मण समाज एवं सिद्धि विनायक नवयुवक मंडल के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय श्रीयंत्र प्राण प्रतिष्ठा, सामूहिक उपनयन संस्कार एवं पाटोत्सव महोत्सव का समापन हुआ। महोत्सव के अंतिम दिन वेद मंत्रों व जयकारों के साथ समाज की आराध्य देवी मां महालक्ष्मी मंदिर में अभिमंत्रित श्रीयंत्र को प्रतिष्ठित किया गया। वहीं समाज के 15 बटुकों ने एक साथ वैदिक विधिविधान से यज्ञोपवित धारण किया। इसके अलावा पाटोत्सव के तहत प्रमुख मार्गों से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। महोत्सव के अंतिम दिन अभिजीत मुहूर्त में चामुंडा चौक से आकर्षक रथ, सजे-धजे हाथी, घोड़ों, बैण्ड बाजों के साथ समाजबंधुओं की शोभायात्रा प्रारंभ हुई। जो पोस्ट ऑफिस की गली, ब्रह्मपुरी, आठ निम्बड़ी की सेरी, पुराना बस स्टैंड होते हुए समाज के महालक्ष्मी मंदिर पहुंची। वहां आचार्य हाला शास्त्री सिद्धपुर पीठ के आचार्यत्व में अभिमंत्रित श्रीयंत्र को वेद मंत्रों के साथ महालक्ष्मी मंदिर में प्रतिष्ठित किया गया। वहीं ठाकुरद्वारा में समाज के 15 बटुकों का विधि विधान के साथ ग्रहशांति व याग्निक मुंडन, भिक्षा के बाद उपनयन संस्कार आचार्य योगेश शास्त्री सूरत के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ। इसकेबाद काशी यात्रा एवं पाटोत्सव की शोभायात्रा सैकड़ों समाजबंधुओं की मौजूदगी में महालक्ष्मी मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए आठ निम्बड़ी की सेरी, ब्रह्मपुरी, मठ की गली होते हुए पुन: महालक्ष्मी मंदिर पहुंची। इसके बाद महाआरती एवं काशी यात्रा का एक साथ सामूहिक समापन हुआ। यहां से ऋषि कुमार वेशभूषा को सभी के ननिहाल पक्ष से बटुकों को सुंदर परिधान से सुशोभित किया गया। महाप्रसादी नाथूराम बोहरा की तरफ से जबरेश्वर महादेव परिसर बगेची स्थल पर आयोजित की गई। सभी लाभार्थियों एवं अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, सरपंच सुजाराम प्रजापत, सुरेश्वर महादेव मंदिर पांडगरा के संत महावीरगिरी महाराज, पूर्व महाधिवक्ता उच्च न्यायालय कांतिलाल ठाकुर, पूर्व सरपंच प्रफुल्ल कंवर, डॉ.घनश्याम त्रिपाठी, जूठदास महाराज, पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज पुष्कर चिरंजीलाल दवे, गोमाराम चौधरी, जेठूसिंह मांगलिया, देवीलाल छीपा, श्रीमाली ब्राह्मण समाज के प्रमुख गणपतलाल ओझा, चार पट्टी प्रमुख गणपतलाल, मंत्री शिवशंकर ओझा, विजयपाल ओझा, लालचंद ओझा, भंवरलाल, शरद जोशी, राजेश बोहरा, रमेश दवे, रामचंद्र ओझा, ललित ओझा, पूर्व शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद, महालक्ष्मी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष डॉ.नंदलाल दवे समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।
Hindi News / Jalore / महालक्ष्मी मंदिर में प्रतिष्ठित किया गया अभिमंत्रित श्रीयंत्र, एक साथ 15 बटुकों ने धारण किया यज्ञोपवित