इसके झांसे में बिशनगढ़ की एक महिला आ गई, जिससे ठगी हुई। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी के मोबाइल नम्बरों की लोकेशन तथा सीसीटीवी फुटेज में प्रार्थीया द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार मुख्य सड़क व आम रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए।
तीन आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद ठगी के आरोपी दीपक भार्गव पुत्र उदाराम भार्गव निवासी रेडी पुलिस थाना डूंगरगढ़ (
बीकानेर), कुलदीप पुत्र प्रेमचन्द भार्गव निवासी नाथु तालाब वार्ड संख्या 26 हरिराम बाबा मंदिर के पास सुजानगढ़ और मुकेश पुत्र बद्रीप्रसाद भार्गव निवासी राणासर पुलिस थाना सरदारशहर (चूरू) को घटना में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार किया गया।
दो आरोपी फरार
वहीं ठगी के फरार सहआरोपी नारायण पुत्र मनोज भार्गव निवासी नाथु तालाब वार्ड संख्या 26 हरिराम बाबा मंदिर के पास, सुजानगढ़ और विष्णु पुत्र सुभाष भार्गव निवासी नाथु तालाब वार्ड संख्या 26 हरिराम बाबा मंदिर के पास सुजानगढ़ की तलाश जारी है।
यह था मामला
प्रार्थी जयंतीदेवी पुत्री जामताराम राजपुरोहित निवासी धोरा ढाणी उम्मेदाबाद पुलिस थाना बिशनगढ़ ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि उसके सोशल मीडिया पर रिक्वेस्ट भेजकर अपने आप को पंडित बताने वाले ने गृह क्लेश का निवारण की बात कही, जिस पर प्रार्थिया बातों में आ गई। इस बीच 10 जनवरी को उसके मोबाइल पर कॉल आया तथा एक टोटका करने को कहा, जिसके अनुसार एक लाल कपड़े में 5 सोने की वस्तुएं (आइटम) बांध कर ताम्बे का कलश पर बांध कर बंद कमरे रखने को कहा गया। कहे अनुसार पीड़िता ने वैसा ही किया। यह भी कहा गया कि ये 5 सोने के आइटम एक लाल कपड़े में बांधकर पानी से भरे हुए लोटे के ऊपर रख दें।
शातिर ने कहा कि पानी से भरे लोटे व सोने के आइटम को किसी को हाथ मत लगाने देना। खुद को पंडित बताने वाले ने 11 जनवरी को खुद पीड़िता के घर पर पहुंचने और सोने के आभूषण को शुद्ध करने की बात कही। 11 जनवरी को कॉल आया, जिसमें प्रार्थियों को कहा गया कि वे पांच लोग आ रहे है और गृह क्लेश दूर करने को पूजा पाठ करेंगे।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
बदमाश महिला के घर पहुंचेे और पांच में से दो घर के अंदर पहुंचे, जबकि 3 लोग बाहर खड़े रहे। एक व्यक्ति ने मुझे घर आते ही एक शुद्ध पानी का लोटा मंगवाया और करवाए गए टोटके की सामग्री को मंगवाया। इस दौरान सभी को बाहर जाने के लिए कहा गया और स्वयं पूजा पाठ करने की बात कही। महिला ने ऐसा ही किया, लेकिन पूजा पाठ के नाम पर बदमाश ने असली सोने के गहने ले लिए तथा एक लाल कपड़े में नकली गहने बांध कर उसी पानी के लोटे पर रखे।
महिला को शक हुआ
पूजा पाठ करने के दौरान ठगी करने के बाद महिला को कहा कि यह क्रिया के बारे में किसी से मत बताना। साथ ही सामग्री को हाथ लगाने से भी मना किया, लेकिन महिला को शक हुआ तो 1 घंटे बाद ही उसने लोटे पर रखी सामग्री को देखी तो सोने के आभूषण नहीं थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।