scriptJalore News: बैठक में सरपंच का छलका दर्द, कहा- AEN फोन तक नहीं उठाते, धड़ल्ले से हो रखे हैं अवैध कनेक्शन | 90 roads will be built in Jalore, Rajasthan within 3 years | Patrika News
जालोर

Jalore News: बैठक में सरपंच का छलका दर्द, कहा- AEN फोन तक नहीं उठाते, धड़ल्ले से हो रखे हैं अवैध कनेक्शन

मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जिले में 105 सड़कें स्वीकृत हुई है, जिसमें से 90 सड़कें जालोर विधानसभा क्षेत्र की हैं।

जालोरJan 10, 2025 / 12:32 pm

Rakesh Mishra

jalore news

पत्रिका फोटो

राजस्थान के जालोर जिले की सायला पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के आतिथ्य एवं प्रधान ढोमीदेवी पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य सचेतक गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जिले में 105 सड़कें स्वीकृत हुई है, जिसमें से 90 सड़कें जालोर विधानसभा क्षेत्र की है। जो सभी आगामी 3 सालों के अन्दर बन जाएगी।

संबंधित खबरें

सिराणा में 220 केवी का जीएसएस बनेगा। बावतरा में पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत हुआ है जो 15 दिन में लग जाएगा। गर्ग ने कहा कि पिछली राज्य सरकार ने जल जीवन मिशन योजना में रूचि नही दिखाई इसलिए योजना में 2 साल खराब हो गए। अब राज्य सरकार द्वारा अगले वर्ष तक गांव एवं ढाणियों में जल कनेक्शन देकर कार्य पूरा करने का प्रयास करेंगे।
खेतलावास सरपंच हाजाराम ने कहा कि जेजेएम के तहत जीएलआर स्वीकृत है, लेकिन ठेकेदार कहता है कि धोरे पर जीएलआर नहीं बनेगा। जीवाणा सरपंच उतमसिंह ने बताया कि विभाग के कर्मचारी द्वारा कॉलोनियों में अवैध रूप से लाइन बिछाकर कनेक्शन दिए गए, पिछले 3-4 साल से इन अवैध कनेक्शनों को काटने की शिकायत कर रहा हूं लेकिन अभी तक नही काटे गए।
एईएन जितेन्द्र पर कॉल रिसीव नहीं करने का आरोप लगाया। वही एईएन रूपेन्द्रसिंह ने बताया कि जीवाणा में संबंधित कार्मिक को अवैध कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं। उसने कनेक्शन नही काटे हैं इसलिए उसका वेतन रोका हुआ है।

अवैध कनेक्शन की समस्या

मुख्य सचेतक गर्ग ने कहा कि जालोर में अवैध कनेक्शन की समस्या है, जिसकी सूचना अधिकारियों को दे और अगर अधिकारी अवैध कनेक्शन नहीं काटते हैं तो मुझ बताए। डांगरा सरपंच सोपाराम ने कहा कि जेजेएम के तहत आधा काम हुआ है जहां पाइपलाइन डाली गई है, वहां गड्ढे हैं।
माण्डवला सरपंच सोहनलाल ने कहा कि गांव में 10-12 दिन में एक बार पेयजल आपूर्ति होती है वही भी एक या आधे घण्टे के लिए। जेजेएम के तहत काम शुरू ही नहीं हुआ है। जिला परिषद सदस्य रामाराम ने गौशालाओं में 9 माह की बजाय 12 माह का अनुदान देने एवं पशु मेला आयोजित करने के लिए राज्य सरकार प्रस्ताव भेजने की मांग की।

पशु मेले के लिए प्रस्ताव भेजा

पशु चिकित्सक संजय माले ने बताया कि जिला स्तर के पशु मेले के लिए प्रस्ताव भेजा है, जिसकी स्वीकृति मिलने पर पशु मेले के नाम से सायला में आयोजित करवाने के लिए प्रयास करेंगे। मांडवला सरपंच सोहनलाल ने कहा कि राउमावि में विज्ञान संकाय में पिछले 2 साल से व्यायाता के पद रिक्त है।
यह वीडियो भी देखें

अंत में विकास अधिकारी बिश्नोई द्वारा वित्तिय वर्ष 2025-26 महानरेगा वार्षिक कार्य योजना एवं जीपीडीपी वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन करवाया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सूरजभान बिश्नोई, तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी समेत सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Jalore / Jalore News: बैठक में सरपंच का छलका दर्द, कहा- AEN फोन तक नहीं उठाते, धड़ल्ले से हो रखे हैं अवैध कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो