भीनमाल की दासपा तहसील निवासी जयेश कुमार श्रीमाली तलाकशुदा है। एक दिन उनके पास मैरिज ब्यूरो का हवाला देते हुए राजेन्द्र जैन नाम के शख्स का फोन आया और पढ़ी लिखी लड़की की बात कहते हुए विवाह का खर्च पांच लाख रुपए बताया। जयेश अपने परिवार के साथ 2 अप्रेल को इंदौर पहुंचा।
पति का साथ छूटा तो पत्नी ने मौत को लगाया गले, सवा साल पहले ही हुई थी शादी
दलाल राजेन्द्र जैन ने निशागिरी नामक युवती से मिलाया। निशागिरी ने जयेश के साथ विवाह इकरारनामा पर सहमति दी। राजेन्द्र जैन और निशागिरी को 4.50 लाख रुपए रोकड़ दिए गए। दलाल राजेन्द्र जैन के कहने पर निशागिरी जयेश के साथ दासपा गांव आ गई।
दो-तीन दिन से निशा इधर-उधर की बातें कर रही थी। 6 अप्रेल को सुरेश नामक एक अज्ञात व्यक्ति जयेश के घर आया और अपने आपको निशागिरी का भाई बताया। इस दौरान जयेश ने उनकी बातें सुन ली और परिवार के लोगों ने दोनों पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।