scriptसांचौर जिला निरस्त करने पर पूर्व मंत्री ने किया विरोध प्रदर्शन, सोमवार से अनिश्चितकालीन महापड़ाव | Former minister Sukhram Vishnoi announced indefinite Mahapadav on cancellation of Sanchore district | Patrika News
जालोर

सांचौर जिला निरस्त करने पर पूर्व मंत्री ने किया विरोध प्रदर्शन, सोमवार से अनिश्चितकालीन महापड़ाव

सांचौर जिले को जालोर में मर्ज करने के विरोध में रविवार को सांचौर मुख्यालय पर सांचौर संघर्ष समिति के तत्वावधान में बड़ी संख्या में लोगों ने पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर बड़े आंदोलन का ऐलान करते हुए सोमवार से अनिश्चितकालीन महापड़ाव की घोषणा की।

जालोरDec 29, 2024 / 09:38 pm

Kamlesh Sharma

Sukhram Vishnoi
सांचौर। सांचौर जिले को जालोर में मर्ज करने के विरोध में रविवार को सांचौर मुख्यालय पर सांचौर संघर्ष समिति के तत्वावधान में बड़ी संख्या में लोगों ने पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर बड़े आंदोलन का ऐलान करते हुए सोमवार से अनिश्चितकालीन महापड़ाव की घोषणा की।
इस दौरान रविवार को राज्य सरकार के निर्णय के विरोध में समस्त व्यापार महासंघ ने संपूर्ण बाजार को बंद रखने की घोषणा करते हुए आंदोलन को समर्थन दिया। शहर में ऑटो रिक्शा ने रविवार को सामूहिक हड़ताल कर चार रास्ता से कचहरी तक ऑटो रिक्शा से महेन्द्र माली के नेतृत्व में रैली निकाली। सांचौर मुख्यालय पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि कमजोर जनप्रतिनिधियों की पैरवी व सरकार की दुर्भावना की वजह से सांचौर जिले को खत्म किया गया है।
यह भी पढ़ें

सांचौर जिला निरस्त करने पर पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई का बड़ा बयान, कर दिया ये ऐलान

जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिसके लिए कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े, किया जाएगा। उन्होंने सांचौर वासियों को आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के भरतपुर जिले से अलग हुए डीग जिले की दूरी मात्र 35 किमी है।
उदयपुर से अलग हुए सलूम्बर की आबादी पांच लाख है, जिसकी दूरी 45 किमी है। इस तरह नए बने 17 जिलों में सांचौर की दूरी जालोर से सबसे अधिक 154 किमी है। लेकिन सरकारने द्वारा गलत तरीके से सांचौर को जिला का दर्जा खत्म किया। समस्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष हरिश पुरोहित, संघर्ष समिति के अध्यक्ष भीमाराम चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए।

Hindi News / Jalore / सांचौर जिला निरस्त करने पर पूर्व मंत्री ने किया विरोध प्रदर्शन, सोमवार से अनिश्चितकालीन महापड़ाव

ट्रेंडिंग वीडियो