प्रोजेक्ट पर क्रियान्विति जरुरी भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष रतनसिंह कानीवाड़ा ने बताया कि किसानों द्वारा लम्बे समय से मांग की जा रही है, लेकिन सरकार के द्वारा कोई समाधान नहीं किया जा रहा हैं। उन्होंने जवाई बांध के पानी पर जालोर के किसानों का हक तय करने, जवाई नदी को पुनर्जीवित करने, माही डेम से कडाणा डेम तक के वर्षा जल प्रवाह क्षेत्र में माही बांध का ओवरफ्लो डिस्चार्ज पानी में सोम नदी, जाखम नदी एवं समस्त सम्मलित होने वाले वर्षा जल को बेणेश्वर से कडाला के मध्य राजस्थान की सीमा में उपयुक्त स्थान पर जल संग्रहण कर अति सूखाक्षेत्र जालोर, बालोतरा, बाड़मेर, सिरोही में पेयजल सिंचाई के लिए उपलब्ध करवाने तथा पश्चिमी राजस्थान की सूखी नदियों को पुनर्जीवित करने व जिले में इस बार रबी की सीजन में हुई बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि व मोयला रोग से खराब हुई फसलों का कृषि अनुदान व फसल बीमा दिलाने की मांग की।