कस्बे समेत क्षेत्रभर में रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश से कटी हुई फसलों में नुकसान होने के संभावना के चलते किसानों में चिंता है। भंवरानी, सांडन, आइपुरा, नोसरा, सराणा सहित आस पास के अन्य गांवों में किसान निराश है।
भीनमाल में बीते तीन दिन आसमान में बादल छाए रहने व बूंदाबांदी होने से बदले मौसम ने किसानों को दगा दे दिया। ग्रामीण क्षेत्र में बोई जीरे की फसल से किसानों को नुकसान हुआ है। जीरे में झुलसा रोग प्रकोप हो गया है। ऐसे में जीरे की फसल सूख रही है। किसानों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में इसका प्रभाव और बढ़ेगा। जेरण के किसान नरपतसिंह ने बताया कि तीन दिन तक आसमान में बादल छाए रहने व बूंदाबांदी होने से जीरे में झुलसा रोग का प्रकोप लग गया है। खेतों की खड़ी जीरे की फसल सूख कर नष्ट हो रही है। ऐेसें में किसानों के सपने मिट्टी में मिल रहे है।
Rajasthan Weather Update: सर्दी से मिलेगी राहत, मौसम रहेगा शुष्क
अब आसमान साफ रहेगा
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने के साथ अब आसमान साफ हो जाएगा। मंगलवार को धूप मिली रहने के साथ तापमान सामान्य रहने का अनुमान है। कृषि मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा के अनुसार अब दिन का तापमान 26 से 29 डिग्री और रात का तापमान 10 से 13 डिग्री रहने की संभावना है।