जालोर. मौसम परिवर्तन के साथ ही जिले में डेंगू की दस्तक शुरू हो चुकी है। जिला मुख्यालय पर डेंगू पॉजिटिव के 3 रोगियों और आहोर उपखण्ड क्षेत्र के भाद्राजून गांव में 5 संदिग्ध रोगी मिलने के बाद चिकित्सा विभाग में हलचल शुरू हो चुकी हैं। भाद्राजून ढाणी में होली पर्व पर कोटा से आए डेंगू के एक संदिग्ध मरीज के बाद गांव में यह इन्फेक्शन फैला है। जिसकी वजह से भाद्राजून कस्बे व ढाणी के 5 लोग इसकी चपेट में आए हैं।
जबकि जालोर शहर में भी निजी लेब में जांच के बाद तीन जनों को डेंगू (एनएस 1 एंटीजन) की पुष्टि हुई है। खास बात तो यह है कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर मिले डेंगू के इन रोगियों की जानकारी तक नहीं है। वहीं बुधवार को डेंगू की रोकथाम को लेकर विभाग की ओर से भाद्राजून गांव में फोगिंग और स्प्रे के साथ ब्लड स्लाइड्स भी ली गई है। जिले के भाद्राजून क्षेत्र में डेंगू के 5 संदिग्ध मरीजों की पुष्टि के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से मेडिकल टीम का गठन कर सर्वे के लिए गांव में भेजा गया है। सर्वे के बाद 180 से ज्यादा ब्लड स्लाइड्स ली जा चुकी है। वहीं गुरुवार को एंटी लार्वल एक्टीविटी करवाई जाएगी।
अब तक आठ रोगी
जिला मुख्यालय पर भैरूनाथ अखाड़ा के ईश्वरनाथ महाराज, शेरनाथ महाराज व भागली सिंधलान निवासी गीगी देवी (40) पत्नी चम्पालाल मेघवाल को निजी लेब में जांच के दौरान डेंगू की पुष्टि हुई है। जिनका शहर स्थित एक निजी क्लीनिक में उपचार चल रहा है।इसी तरह भाद्राजून निवासी डूंगाराम (16 ) पुत्र जसाराम, जोधुपर तिराहा निवासी भैराराम (18) पुत्र नथमल राव, भाद्राजून ढाणी निवासीदीपाराम (42) पुत्र मानाराम, रमेश पुत्र दुर्गाराम व नारायणलाल के रक्त की जांच में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। इन सभी मरीजों को जोधपुर उपचार के लिए ले जाया गया। उपचार के बाद इनमें से कुछ को
छुट्टी दी गई है।
Hindi News / Jalore / डेंगू की दस्तक, जालोर और भाद्राजून में मिले 8 रोगी