scriptJalore News: 80 लाख में बनी थी 6 किलोमीटर लंबी सड़क, बस इतने समय में बिखर गई, हादसे का डर | Bakra Road-Margaon-Modra Road damaged in Jalore | Patrika News
जालोर

Jalore News: 80 लाख में बनी थी 6 किलोमीटर लंबी सड़क, बस इतने समय में बिखर गई, हादसे का डर

धानसा निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य चैनसिंह राठौड़ का कहना है कि संबंधित विभाग को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

जालोरDec 05, 2024 / 02:38 pm

Rakesh Mishra

jalore news
Jalore News: बाकरा रोड-मड़गांव-मोदरा रोड के बीच चार साल पहले बनी छह किमी सड़क गारंटी पीरियड में ही उखड़ गई, लेकिन उसके बाद भी विभाग का ध्यान नहीं गया है। सड़क मार्ग पर जगह जगह गड्ढे हो चुके है, जिससे वाहन चालकों को खासी दिक्कत होती है। वहीं रात के समय तो इस मार्ग पर सफर चुनौती से कम नहीं है।
धानसा निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य चैनसिंह राठौड़ का कहना है कि विभाग को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। जालोर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से गुजरने वाले बाकरा गांव रेवड़ा, बैरठ सड़क मार्ग की हालत अत्यधिक दयनीय बनी हुई है। बता दें ग्रामीणों की मांग पर 80 लागत की लागत से सड़क का निर्माण किया गया। यह कार्य वर्ष 2022 में पूरा हुआ, जिसके मात्र 2 साल के भीतर ही सड़क बिखर गई।

पांच साल तक गारंटी में मरम्मत

सड़क स्वीकृति के समय 5 साल के गारंटी पीरियड में ठेकेदार को ही मरम्मत करने की शर्त रखी गई है, लेकिन ठेकेदार ने ध्यान नहीं दिया। वहीं अफसर भी इस काम को लेटलतीफी कर रहे हैं, जिसके चलते सड़क जर्जर हो चुकी है।

इनका कहना है

जालोर के मोदरा पेट्रोल पंप रानीवाड़ा काबा के बीच सड़क बदतर स्थिति में है। विभागीय अधिकारियो को शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा।

  • ईश्वर सिह बालावत, समाजसेवी बासडा धनजी
जालोर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से गुजरने वाले बाकरा गांव रेवडा, बैरठ, विराणस खेड, सडक़ मार्ग की हालत अत्यधिक दयनीय बनी हुई है। गारंटी अवधि 5 साल है, लेकिन 2 साल के भीतर ही सड़क का नामोनिशान मिट गया।

Hindi News / Jalore / Jalore News: 80 लाख में बनी थी 6 किलोमीटर लंबी सड़क, बस इतने समय में बिखर गई, हादसे का डर

ट्रेंडिंग वीडियो