बागरा रेलवे स्टेशन ने जालोर का नाम रोशन किया
– उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल लाडनूं तथा मारवाड बागरा रेलवे स्टेशन् स्वच्छता में प्रथम रहे
– उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल लाडनूं तथा मारवाड बागरा रेलवे स्टेशन् स्वच्छता में प्रथम रहे
जालोर. उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर डिविजन के अंतर्गत छोटे रेलवे स्टेशनों पर विभागीय सर्वेक्षण में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड के अंतर्गत जालोर जिले के बागरा स्टेशन ने स्वच्छता में पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही लाडनूं स्टेशन भी सामूहिक रूप से पहले स्थान पर है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जोधपुर रेल मंडल द्वारा छोटे स्टेशनों को भी साफ सुथरा बनाए रखने तथा सुन्दर बनाने का अभियान चलाया गया। रेलवे की आतंरिक कमेटी द्वारा किए गए सर्वे में जोधपुर रेल मंडल के एनएसजी 5 के स्टेशनों में लाडनूं रेलवे स्टेशन तथा एनएसजी 6 के स्टेशनों में मारवाड़ बागरा रेलवे स्टेशन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर मंडल स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में एनएसजी 5 स्टेशनों की श्रेणी में सर्वाधिक अंक लेकर लाडनूं रेलवे स्टेशन तथा एनएसजी 6 में मारवाड बागरा रेलवे स्टेशन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंडल रेल प्रबंधक गौतम अरोड़ा द्वारा उच्च स्थान प्राप्त करने वाले 13 स्टेशनों को जोधपुर डीजल शेड में आयोजित स्वच्छ रेलवे स्टेशन पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया गया।
शुरू की गई कवायद अब मिला मूर्त रूप
स्वच्छता में जोधपुर रेलवे स्टेशन को पूरे देश में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाने के बाद मंडल रेल प्रबंधक की पहल और निर्देशन में जोधपुर रेल मंडल के सभी छोटे से छोटे स्टेशनों को स्वच्छ बनाने के लिए एक कार्य योजना प्रारंभ की गई थी। जोधपुर मंडल के सभी स्टेशन स्वच्छ व सुन्दर बनाने की मुहिम में जोधपुर रेल मंडल के एनएसजी 5 स्तर के 22 रेलवे स्टेशनों तथा एनएसजी 6 स्तर के 88 रेलवे स्टेशनों को शामिल करते हुए 110 छोटे रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदंडों के आधार पर दिए गए अंकों के आधार पर रैंकिग में एनएसजी 5 स्तर के रेलवे स्टेशनों में प्रथम स्थान लाडनूं, द्वितीय स्थान मकराना तथा तृतीय स्थान सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन ने प्राप्त किया। एनएसजी 6 स्तर के रेलवे स्टेशनों में प्रथम मारवाड बागरा, दूसरा बोमादडा, तीसरा रोहट, चौथा तिंवरी, पांचवा बेसरोली, छठा उदरामसर, सातवां भीकमकोर, आठवां तालछपर, नौवां गच्छीपुरा व दसवां स्थान सालावास रेलवे स्टेशन का रहा। मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा इन सभी स्टेशनों के स्टेशन मास्टर को प्रशस्तिपत्र व शील्ड प्रदान की गई।
Hindi News / Jalore / बागरा रेलवे स्टेशन ने जालोर का नाम रोशन किया