scriptअंधेरे में पीएम! उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग के अफसरों की ढिठाई, इन्हें पीएम मोदी की भी डर नहीं | Uttar Pradesh stubborn Electricity Officers no fear of PM Modi | Patrika News
जालौन

अंधेरे में पीएम! उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग के अफसरों की ढिठाई, इन्हें पीएम मोदी की भी डर नहीं

PM Bundelkhnad Visit: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में 16 जुलाई को प्रधानमंत्री एक्सप्रेस वे का लोकापर्ण करने पहुंचेंगे। लेकिन अफसरों का नाकारगुजारियां ऐसी कि न तो पीएम मोदी का खौफ है न सीएम योगी का।

जालौनJul 07, 2022 / 05:44 pm

Snigdha Singh

Uttar Pradesh stubborn Electricity Officers no fear of PM Modi

Uttar Pradesh stubborn Electricity Officers no fear of PM Modi

उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग के अफसर ढिठाई ने हद पार कर दी है। 16 जुलाई को प्रधानमंत्री के बुंदेलखंड दौरा तय हुआ। लेकिन इसके बाद भी जालौन जिले के अफसर चिकने घड़े हो गए। एक तरफ जहां मुख्य सचिव खुद तैयारियां करा रहे तो वहीं जालौन जिले के अफसरों ने पिछले 36 घंटे से जालौन को अंधेरे में रखा है। पिछले 36 घंटों से जालौन के करीब एक सैकड़ा गांवों में बिजली गायब है। यह हाल तब हैं जब यहां पर देश के पीएम का स्वयं आगमन होना है।
एट, कोटरा व कुसमिलिया ऐसे तीन फीडर हैं, जिनसे करीब एक सैकड़ा गांवों की बिजली आपूर्ति की जाती है। जब भी इनमें खामी आती है तो दर्जनों गांवों में अंधाकुप छा जाता है। पिछले 36 घंटों से यही समस्या बनी हुई है। हैरानी वाली बात तो यह है कि सोमई में देश के पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वह एक्सप्रेसवे का उदघाटन करने आ रहे हैं। इसके बाद भी बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारी पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं। उन्हें सीएम, पीएम से लेकर किसी का कोई डर नहीं रह गया है। यही वजह है कि नगरीय क्षेत्रों में 22 घंटे बिजली नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि 36 घंटे से बिजली के दर्शन नहीं हुए है। जब भी अधिकारियों को फोन लगाकर समस्या बताई जाती है तो रटारटाया जबाव मिलता है कि लाइन में दिक्कत आ रही है। ठीक किया जा रहा है। घंटों गुजरने के बाद भी अब तक लाइन सही नहीं हो पाया है। इसके चलते भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े – उत्तर प्रदेश में कोरोना से मौत पर हंडकंप, 24 घंटे में 345 केस

बिजली पावर हाउस एट से पिरौना जाने वाली विद्युत लाइन लंबे समय से जर्जर हालात में है। उपभोक्ता मनोज गुप्ता, संजय कुमार, लालता प्रसाद, मनोज कुमार आदि ने बताया कि लाइन जर्जर होने से आएदिन फाल्ट हो जाता है। खासकर जब भी आंधी आती है तो तार टूटकर गिर जाते हैं। कई बार इनसे हादसे होते बचे। इसके बाद भी अधिकारी संज्ञान में नहीं ले रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है।
सोमई, गिरथान, चांदपुरा, पचोखरा, कुरकुरु, कैथेरी, शहपुरा, भुआ कपासी, बड़ागांव, रिनियां के अलावा अमीटा, विरासनी, पिरौना, धमसेनी, छिरावली, गुमावली, टिकरियां, धुरट, सोई, सेवड़ी, भिटारा, खेरा, ककनखेरा, पड़वा, हरदुआ, ईंगुई ऐसे गांव हैं, जहां पर बिजली व्यवस्था बुरी तरह से लड़खड़ाई हुई है।

Hindi News / Jalaun / अंधेरे में पीएम! उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग के अफसरों की ढिठाई, इन्हें पीएम मोदी की भी डर नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो