UP Board Scheme 2020 : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सभी छात्र अपनी परीक्षा की समय सारिणी यहां देखें
ये है कक्षा 12 की समय सारिणी
18 फरवरी 2020 मंगलवार 2:00 – 5:15 – हिन्दी सामान्य हिन्दी
19 फरवरी 2020 बुधवार 8:00 – 11:15 – संगीत गायन, संगीत वादन नृत्यकला
19 फरवरी 2020 बुधवार 2:00 – 5:15 सामान्य आधारित विषय, (व्यवसायिक वर्ग के लिए) कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी)- प्रथम प्रश्नपत्र (कृषि भाग -1 के लिए) , कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी) –षष्टम प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के केलिए)
20 फरवरी 2020 गुरूवार 8:00 – 11:15 चित्रकला (आलेखन) चित्रकला (प्राविधिक) रंजनकला
20 फरवरी 2020 गुरूवार 2:00 – 5:15 भूगोल, भौतिक विज्ञान, बहीखाता तथा लेखाशास्त्र (वाणिज्यिक वर्ग के लिए)
22 फरवरी 2020 शनिवार 8:00 – 11:15 सैन्य विज्ञान
22 फरवरी 2020 शनिवार 2:00 – 5:15 गृह विज्ञान व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार (वाणिज्यिक वर्ग के लिए)
24 फरवरी 2020 सोमवार 8:00 – 11:15 गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, सिन्धी, तमिल, तेलगु, मलयालम, नेपाली,
24 फरवरी 2020 सोमवार 2:00 – 5:15 नागरिक शास्त्र, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल (वाणिज्यिक वर्ग के लिए)
25 फरवरी 2020 मंगलवार 2:00 – 5:15 कम्प्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वतीय प्रश्न-पत्र (कृषि भाग 1 के लिए) कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्न-पत्र के लिए (कृषि भाग 2 के लिए)
26 फरवरी 2020 बुधवार 8:00 – 11:15 पालि, अरबी, फारसी
26 फरवरी 2020 बुधवार 2:00 – 5:15 अंग्रेजी
27 फरवरी 2020 गुरूवार 2:00 – 5:15 अधिकोषण तत्व (वाणिज्यिक वर्ग के लिए) कृषि भातिकीय एवं जलवायु विज्ञान तृतीय प्रश्न-पत्र (कृषि भाग 1 के लिए) कृषि जन्तु विज्ञान अष्टम प्रश्न-पत्र के लिए (कृषि भाग 2 के लिए)
28 फरवरी 2020 शुक्रवार 2:00 – 5:15 इतिहास
29 फरवरी 2020 शनिवार 8:00 – 11:15 औद्यौगिक संगठन (वाणिज्यिक वर्ग के लिए)
29 फरवरी 2020 शनिवार 2:00 – 5:15 जीव विज्ञान, गणित, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न-पत्र (कृषि भाग 1 के लिए) कृषि पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान नवं प्रश्न-पत्र (कृषि भाग 2 के लिए)
2 मार्च 2020 सोमवार 8:00 – 11:15 कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी पंचम प्रश्न-पत्र (कृषि भाग 1 के लिए) कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्न-पत्र (कृषि भाग 2 के लिए)
2 मार्च 2020 सोमवार 2:00 – 5:15 मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र
3 मार्च 2020 मंगलवार 8:00 – 11:15 काष्ठशिल्प, ग्रन्थशिल्प सिलाई
3 मार्च 2020 मंगलवार 2:00 – 5:15 अर्थशास्त्र बीमा सिद्धांन्त एवं व्यवहार (वाणिज्यिक वर्ग के लिए)
4 मार्च 2020 बुधवार 2:00 – 5:15 संस्कृत
5 मार्च 2020 गुरूवार 8:00 – 11:15 गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी (वाणिज्य वर्ग के लिए)
5 मार्च 2020 गुरूवार 2:00 – 5:15 समाज शास्त्र
6 मार्च 2020 शुक्रवार 8:00 – 11:15 शस्य विज्ञान (व्यवसायिक) मानव विज्ञान
कक्षा 12 की पीडीएफ फाइल डाउनलोड यहां से करें
UP BOARD CLASS -12th TIME TABLE 2019 pdf Download पर क्लिक करें
इंटरमीडिएट के सभी छात्र अधिक जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद अधिकारिक बेवसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं।