पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा के मुताबिक, वृहस्पतिवार को सिरसा कलार के जंगल में दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में आरोपी सूरज निवासी कच्ची बस्ती गोविंद नगर, कानपुर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह जख्मी हो गया। इस अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
पकड़ा दूसरा आरोपी नाबालिग है, इस वजह से उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। तीसरे बदमाश का नाम सुमित है मूल निवासी आंबेडकर नगर नई दिल्ली का है। पकड़े गए बदमाशों के पास से 5.70 लाख नगद और करीब 14 लाख की ज्वेलरी के साथ एक कार व तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है।