scriptVideo : जालौन में हादसा, 10 फिट दूर गिरा बस की छत का हिस्सा, 5 बारातियों की मौत से मातम में बदलीं शादी की खुशियां | Bus carrying wedding procession overturns in Jalaun, five killed | Patrika News
जालौन

Video : जालौन में हादसा, 10 फिट दूर गिरा बस की छत का हिस्सा, 5 बारातियों की मौत से मातम में बदलीं शादी की खुशियां

Jalaun News: जालौन के उरई में देर रात बारातियों से भरी बस की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में बस की छत का हिस्सा अलग होकर दस फिट दूर गिरा। हादसे में पांच बारातियों की मौत हो गई। 14 घायल बताए जा रहे हैं।

जालौनMay 07, 2023 / 10:54 am

Vishnu Bajpai

Bus carrying wedding procession overturns in Jalaun, five killed
Jalaun News: जालौन के उरई में देर रात बारात से लौट रही बस की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की छत का हिस्सा अलग होकर दस फिट दूर जाकर गिरा। हादसे में पांच बारातियों की मौत हो गई। जबकि 15 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। हादसा माधौगढ़ थानाक्षेत्र में शनिवार रात करीब ढाई बजे हुआ। बस में सवार ज्यादातर बाराती सो रहे थे। इसलिए टक्कर किस वाहन से हुई है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक या डंपर ने बस में टक्कर मारी है।
घटना की जानकारी के बाद शादी की खुशियां मातम में बदलीं
बारातियों को लेकर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। हालांकि इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से बस में फंसे बारातियों को बाहर निकालना शुरू किया। पांच लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घायलों को आनन-फानन उरई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें

रेलवे ट्रैक में फंसा मासूम का पैर, पिता चीखता रहा, ऊपर से गुजर गई ट्रेन और फिर..

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kqeiz
दो सगे भाइयों की दो बहनों से थी शादी
जालौन के रामपुरा थानाक्षेत्र के गांव धूता निवासी सुनील और प्रमोद पुत्र मलू पाल बारात लेकर जालौन के रेढ़र थानाक्षेत्र के मडैला गांव जा रहे थे। दोनों सगे भाइयों की शादी रेढ़र थानाक्षेत्र के गांव मडैला निवासी संध्या और उपासना पुत्री रामधनी पाल के साथ होनी ‌थी। शनिवार को बारात गोपालपुरा के पास पहुंची थी। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार मचने लगी।
यह भी पढ़ें

जीरो फिगर के फेर में बीमार हो रहीं लड़कियां, क्या बोले डॉक्टर?

हादसे में इनकी हुई है मौत
चालक कल्लूराम पुत्र रामबरन सिंह यादव निवासी अन्तियन पुरवा थाना महोना जिला भिंड, मध्य प्रदेश, परिचालक विकास राजावत पुत्र जय किशोर राजावत निवासी गांव मेंहदा थाना रौन मध्यप्रदेश, रघुनंदन (48) पुत्र हरनाम निवासी गांव मडैला थाना रेंढर जिला जालौन, कुलदीप ‌सिंह (38) पुत्र वकील सिंह निवासी गांव मडैला, शिरोमन (65) पुत्र रघुनाथ निवासी गांव मडैला की मौके पर मौत हो गई।
हादसे में ये लोग हुए घायल
हादसे में बृजेंद्र (55) पुत्र किशोर निवासी मडैला, अशोक (42) पुत्र भोगीलाल निवासी रौनी जिला भिंड, गुड्डू उर्फ विजय सिंह (40) पुत्र राजाराम निवासी मडैला, लालता प्रसाद (35) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मडैला, वीर सिंह (37) पुत्र गोपी निवासी मडैला, शिव शंकर (58) पुत्र छोटे सिंह निवासी मडैला, सुंदर (68) पुत्र लाल सिंह निवासी बैजला भिंड, कल्लू (40) पुत्र सीताराम निवासी रूरी, भिंड, शिव सिंह (45) पुत्र धनू निवासी मडैला, महिपाल (58) पुत्र मगन निवासी मडैला, लल्लू (60) पुत्र स्वर्गीय काशीराम निवासी मडैला, राजेंद्र (52) पुत्र राजाराम निवासी मडैला, रविंद्र (58) पुत्र कल्याण सिंह निवासी मडैला समेत 14 लोग घायल हो गए। उनका उरई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें

स्कूल के कमरे में लहूलुहान मिली चौकीदार की सात साल की बेटी, पहचान के युवक ने की हैवानियत

क्या कह रही पुलिस?
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया और बस से घायल यात्रियों को बाहर निकाला। माधौगढ़ थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News/ Jalaun / Video : जालौन में हादसा, 10 फिट दूर गिरा बस की छत का हिस्सा, 5 बारातियों की मौत से मातम में बदलीं शादी की खुशियां

ट्रेंडिंग वीडियो