scriptपति ने की बेवफाई, तो पत्नी ने भी बनाए बनाए दूसरे मर्द से शारीरिक संबंध, लेकिन फिर हुई हैरान करने वाली वारदात | Bewfa pati ko dekh patni ne banaye sex sambandh Jalaun | Patrika News
जालौन

पति ने की बेवफाई, तो पत्नी ने भी बनाए बनाए दूसरे मर्द से शारीरिक संबंध, लेकिन फिर हुई हैरान करने वाली वारदात

पति से हुआ विवाद, तो पत्नी बनाए दूसरे मर्द से अवैध संबंध

जालौनJun 29, 2018 / 09:39 pm

Abhishek Gupta

Husband wife

Husband wife

जालौन. पति-पत्नी में टकरार का फायदा कैसे एक तीसरे शख्स ने उठाया और सभी की जिंदगियां बर्बाद कर दी इसका उदाहरण जालौन में पेश हुआ। लव, सेक्स और धोखे इस कहानी का अंत खूनी रहा और पुलिस का सिर भी मामले को सुलझाते-सुलझाते चकरा गया। दरअसल उरई कोतवाली के करमेर रोड के पास हाइवे स्थित ग्राम मिनौरा कालपी के पास 22 जून को एक युवक की लाश मिली थी। युवक की हत्या गोली मारकर की गई थी, जिसकी शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों में दो सगे भाई और एक महिला शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि हत्या में प्रयोग किये गये तमंचे और शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई स्कार्पियों भी बरामद की है। यह हत्या अवैध सम्बन्धों के कारण की गई थी।
बता दे कि उक्त घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी, क्योंकि एक के बाद एक शव उरई कोतवाली क्षेत्र में मिले थे। बाद में मृतक की पहचान फूलसिंह राजपूत (55) निवासी मोहल्ला रामनगर के रूप में हुई थी। हालांकि मूल रूप से फूलसिंह गोहाण्ड थाना जरिया जिला हमीरपुर का निवासी था।
मृतक परेशान कर रहा था नरेश के परिवार को-

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर केस की छानबीन के लिए कोतवाली पुलिस के साथ स्वाट और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर जो तथ्य प्रकाश में आये हैं उनके मुताबिक फूल सिंह और मुख्य आरोपी नरेश यादव उर्फ लम्बरदार दोनों ही पहले रामनगर मोहल्ले में ही पड़ोस में रहते थे। नरेश यादव का अपनी पहली पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके बच्चों को मृतक बहकाता था। इसके कारण परेशान होकर नरेश ने रामनगर मोहल्ले का मकान बेच दिया और इंदिरा नगर में रहने लगा। फिर भी फूल सिंह ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
फूल सिंह ने बनाए नरेश की पहली बीवी से संबंध-

इस बीच जैसारी खुर्द थाना डकोर की रहने वाली रेखा देवी राजपूत के पति की हत्या हो गई। बाद में इस मामले के अभियुक्त की भी हत्या कर दी गई जिसमें रेखा देवी को जेल भेजा गया। छूट कर आने के बाद वह नरेश यादव के साथ उसकी दूसरी पत्नी के रूप में रहने लगी। इससे नरेश यादव के परिवार में तनाव और ज्यादा बढ़ गया जिसका फायदा उठाकर मृतक फूल सिंह राजपूत ने उसकी पहली पत्नी से अवैध संबंध बना लिए। यही रंजिश नरेश के हाथों उसकी हत्या का कारण बनी। नरेश के साथ उसका भाई दिनेश और रेखा भी फूल सिंह को निपटाने में साथ थे। ब्लाइंड मर्डर के खुलासे और आरोपियों की साक्ष्यों के साथ गिरफ्तारी से सांसत में फंसी पुलिस ने राहत की सांस ली है। एसपी ने इसे लेकर कोतवाली रुद्र कुमार सिंह, स्वाट टीम के प्रभारी बृजनेश यादव और सर्विलांस सेल के प्रभारी मतीन खां व उनकी टीम को शाबाशी दी।

Hindi News / Jalaun / पति ने की बेवफाई, तो पत्नी ने भी बनाए बनाए दूसरे मर्द से शारीरिक संबंध, लेकिन फिर हुई हैरान करने वाली वारदात

ट्रेंडिंग वीडियो