scriptJalaun News : ट्रक ड्राइवरों से चल रही थी वसूली, डिप्टी रेंज दरोगा सहित 5 गिरफ्तार | 5 including forest range inspector arrested in Jalaun | Patrika News
जालौन

Jalaun News : ट्रक ड्राइवरों से चल रही थी वसूली, डिप्टी रेंज दरोगा सहित 5 गिरफ्तार

स्कॉर्पियो में सवार 5 लोग ट्रक ड्राइवरों से कर रहे थे अवैध वसूली। ड्राइवर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस। आरोपी डिप्टी रेंज दरोगा सहित 5 लोग गिरफ्तार कर लिए।

जालौनApr 10, 2023 / 09:19 pm

Ramnaresh Yadav

a7

पुलिस हिरासत में आरोपी।

जालौन में ट्रक ड्राइवरों से वसूली का मामला सामने आया है। आरोप वन विभाग के रेंज दरोगा और उसके 4 साथियों पर लगा है। ट्रक ड्राइवर की सूचना पर पुलिस पहुंची तो उससे भी अभद्रता कर दी। फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
ये है पूरा मामला

एट कोतवाली क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाईवे पर स्थित एक ओवर ब्रिज के पास 5 लोग एक ट्रक ड्राइवर को पीट रहे थे। ट्रक ड्राइवर ने फोन पर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर एट थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। और मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ में एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक रिवाल्वर भी बरामद कर ली।

नशे की हालत में पुलिस से की बहस

पुलिस के कोबरा वाहन वालों से भी उन कार सवार लोगों ने बहस की। इसके बाद थाना प्रभारी से भी बहस करने लगे। वे सभी अपने आपको वन विभाग का दरोगा बता रहे थे। सभी उस समय नशे की हालत में थे। फिलहाल पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज कर लिया और उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Jalaun / Jalaun News : ट्रक ड्राइवरों से चल रही थी वसूली, डिप्टी रेंज दरोगा सहित 5 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो