scriptजगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत: भगवामय हुई स्वर्णनगरी, गूंजे दत्तात्रेय के जयकारे | Welcome with flower showers everywhere: Golden city turned saffron, chants of Dattatreya reverberated | Patrika News
जैसलमेर

जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत: भगवामय हुई स्वर्णनगरी, गूंजे दत्तात्रेय के जयकारे

जैसलमेर गोस्वामी समाज की ओर से भगवान दत्तात्रेय की जयंती पर सनातन धर्म की छटा बिखेरती भगवामय शोभायात्रा का आयोजन जैसलमेर शहर में किया गया।

जैसलमेरDec 14, 2024 / 08:41 pm

Deepak Vyas

jsm nwes

d

जैसलमेर गोस्वामी समाज की ओर से भगवान दत्तात्रेय की जयंती पर सनातन धर्म की छटा बिखेरती भगवामय शोभायात्रा का आयोजन जैसलमेर शहर में किया गया। तपोभूमि मठों के मठाधीशों की अगुवाई में जैसलमेर शहर के हनुमान चौराहा से शोभायात्रा रवाना हुई, जो गांधी चौक, मुख्य बाजार, गोपा चौक, आसनी रोड होते हुए गड़ीसर चौराहा स्थित गोस्वामी वाटिका पहुंची। इस दौरान डीजे पर भक्तिमय भजनों से जहां वातावरण भगवामय होता दिखा। इसी तरह रथों व बगियों में सवार साधु संतों के सानिध्य में गोस्वामी समाज की ओर से निकाली गई शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होकर जब गुजरी तो जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ उसका स्वागत हुआ। इस दौरान ख्याला मठ के मठाधीश महंत गोरखनाथ, गजरूप सागर मठ के मठाधीश महंत बालभारती, देवचंद्रेश्वर मठ के भगवान भारती, हीरापुरी मन्दिर के जगनपुरी, शिवदानपुरी धूणा के महाराज पोलपुरी की अगुवाई में शोभायात्रा गोस्वामी वाटिका पहुंची। यहां भगवान दत्तात्रेय की पूजा-अर्चना की गई और उसके बाद संतों का स्वागत किया गया। संतों ने वसुधैव कुटुंबकम् व गोस्वामी समाज के वास्तविक कर्तव्यपालन का अनुकरण करने का संदेश दिया गया। इस दौरान किशनगिरी रामगढ़ सहित वक्ताओं ने समाज को एकजुटता का संदेश दिया। इस दौरान अतिथियों ने राजकीय सेवाओ में चयनित समाज के युवाओं को सम्मानित किया गया। इसी तरह बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जैसलमेर गोस्वामी समाज के अध्यक्ष केवलपुरी की ओर से कार्यक्रम में पहुंचे आगंतुकों का आभार जताया। मंच संचालन घनश्याम गोस्वामी व आसुनाथ गोस्वामी ने किया।

Hindi News / Jaisalmer / जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत: भगवामय हुई स्वर्णनगरी, गूंजे दत्तात्रेय के जयकारे

ट्रेंडिंग वीडियो