मच गया हडक़ंप, भय का माहौल
गांव में एक ही रात में आधा दर्जन चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में भय व दहशत का माहौल हो गया। हालांकि पूर्व में हुई चोरी की वारदातों का भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। जिसके कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लगातार हो रही चोरी की वारदातों और एक ही रात में आधा दर्जन घरों के ताले तोडऩे की घटना से ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। जबकि कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो रहे है।
पूर्व में हो चुकी वारदातें, नहीं हो पाया खुलासा
गांव में गत 5 फरवरी को अज्ञात चोरों ने गणेशकुमार पुत्र ताराचंद राठी के मकान के ताले तोडक़र 90 हजार रुपए नकद, सोने की अंगूठी, पायजेब चोरी कर लिए थे। उसी रात तेजूदान के घर में अज्ञात चोरों ने प्रवेश किया, लेकिन परिवारजनों की जोग हो जाने से चोर भाग गए। तीन वर्ष पूर्व बीएसएनएल एक्सचेंज की बैटरियां चोरी हो गई थी। गांव के राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के भी दो बार ताले टूटे और सीपीयू ले गए। भारी भरकम तिजोड़ी तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। बैंक में लगे सीसीटीवी में फुटेज कैद हुए, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। गत दिनों क्षेत्र के राजमथाई गांव में जलदाय विभाग के नलकूपोंं से केबल चोरी कर ले गए। जिसका भी खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसे में ग्रामीणों को पेयजल संकट से झूंझना पड़ा।
पुलिस के समक्ष जताया रोष
घटना की सूचना पर थानाधिकारी ओमप्रकाश ने मौका मुआयना किया। गांव में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर सरपंच रतनदान, नाथूदान, इन्द्रदान, गणेश राठी, जेठूदान, नारायणदान, अमरावदान, देवीलाल राठी, उगमदान, महेश चारण, रेंवतदान, शंभूदान, टीकूराम मेघवाल, अशोकदान, मदन राठी, शेषमल जोशी, चालकदान, सैणीदान, सुमेरमल सैन, हीराराम लौहार सहित व्यापारियों व ग्रामीणों ने फलसूंड पुलिस थाने पहुंचकर थानाधिकारी ओमप्रकाश से मुलाकात की। उन्होंने एक ही रात में हुई आधा दर्जन चोरी की वारदातों और पूर्व के मामलों का खुलासा नहीं होने पर रोष जताया।
डीवाइएसपी ने किया मौका मुआयना
चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ भीखोड़ाई गांव पहुंचे। उन्होंने घटनास्थलों का मौका मुआयना किया। साथ ही पीडि़त परिवारों और ग्रामीणों से मिलकर चर्चा की। ग्रामीणों ने चोरी की वारदातों का खुलासा करने, आरोपियों को गिरफ्तार करने, पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने, गांव में मोटरसाइकिलों पर तेज गति से घूमते अनजान युवकों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर वृताधिकारी राठौड़ व थानाधिकारी ओमप्रकाश ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया।