scriptअब तक खाली नहीं हुए मूंगफली की बोरियों से भरे ट्रक, पुलिस ने सड़क से हटवाए | Patrika News
जैसलमेर

अब तक खाली नहीं हुए मूंगफली की बोरियों से भरे ट्रक, पुलिस ने सड़क से हटवाए

मोहनगढ़ कस्बे में सि्थत राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था लिमिटेड के गोदामों में मूंगफली के संग्रहण के लिए ट्रक पहुंच रहे है।

जैसलमेरJan 25, 2025 / 08:57 pm

Deepak Vyas

jsm news
मोहनगढ़ कस्बे में सि्थत राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था लिमिटेड के गोदामों में मूंगफली के संग्रहण के लिए ट्रक पहुंच रहे है। इन गोदामाें के भर जाने से नए गोदाम की स्वीकृति मिलने तक मूंगफली की बोरियों से भरे ट्रक खाली नहीं हो पा रहे है। जवाहर नवोदय विद्यालय से लेकर वेयर हाउस के गोदामों तक लगभग 100 ट्रकों की कतारें लग गई, जिसकी वजह से सड़क पर एक तरफा यातायात हो गया। अब तक मूंगफली की बोरियों से भरे ट्रक को खाली करवाने की कोई व्यवस्था नहीं हुई है। मोहनगढ़ पुलिस थानाधिकारी नाथूसिंह ने वेयर हाउस प्रशासन के साथ मिलकर खड़े वाहनों को सड़क के किनारे हटाने के प्रयास किए गए। सभी ट्रकों को टोकन जारी कर मुख्य सड़क से हटवाए गए। गौरतलब है कि सड़क के किनारे खड़े ट्रकों की वजह से रात्रि के अंधेरे में दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। जानकारी के अनुसार नए गोदाम में मूंगफली की बोरियों के संग्रहण की स्वीकृति मिलेगी, तक ट्रकों को खाली करवाने की कवायद होगी।

Hindi News / Jaisalmer / अब तक खाली नहीं हुए मूंगफली की बोरियों से भरे ट्रक, पुलिस ने सड़क से हटवाए

ट्रेंडिंग वीडियो