scriptसर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, जैसलमेर में तापमान गिरा | Patrika News
जैसलमेर

सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, जैसलमेर में तापमान गिरा

सरहदी जिले में सर्दी का असर तेज हो गया है। शनिवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

जैसलमेरDec 14, 2024 / 08:46 pm

Deepak Vyas

jsm

d

सरहदी जिले में सर्दी का असर तेज हो गया है। शनिवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ठंडी हवाओं ने लोगों को दिनभर ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी सर्दी का असर साफ नजर आ रहा है। सुबह और शाम के समय लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। वहीं ठिठुरन भरी सर्दी के कारण सामान्य जन-जीवन प्रभावित हो रहा है।

सर्द हवाओं ने बढ़ाई परेशानी

सर्द हवाओं के कारण दिन के समय भी सर्दी का असर बना रहा। लोग दिनभर गर्म कपड़ों में नजर आए और चाय-कॉफी की दुकानों पर भीड़ लगी रही। सर्द हवाओं ने बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर भी असर डालना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को ठंड से बचने के उपाय अपनाने की सलाह दी है।

ग्रामीण इलाकों में भी सर्दी का सितम

ग्रामीण क्षेत्रों में भी सर्दी का असर गहराता जा रहा है। सुबह के समय कोहरे की हल्की चादर नजर आई, जिससे खेतों में काम करने वाले किसान भी सर्दी से जूझते दिखे। पशुपालक अपने मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम कर रहे हैं। जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी और अधिक बढऩे की संभावना है। तापमान में गिरावट जारी रहने की संभावना के साथ ही सर्दी का यह दौर लंबे समय तक जारी रहने की उम्मीद है।

Hindi News / Jaisalmer / सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, जैसलमेर में तापमान गिरा

ट्रेंडिंग वीडियो